Himachal: बिंदल बोले- आपदा के आठ दिन बाद भी मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हुआ, सरकार गंभीर नहीं
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में सरकार पर मंडी जिले में आई आपदा को लेकर निशाना साधा।

विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में सरकार पर मंडी जिले में आई आपदा को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में आठ दिन बाद भी मलबा नहीं उठाने, पीने के पानी की व्यवस्था न करना, लापता 28 लोगों का पता नहीं लगाना चिंताजनक है। यह सरकार की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह है। राजीव बिंदल ने कहा कहा कि मंडी जिले के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण बड़ा नुकसान हुआ और लगभग 1,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें से 300 से 500 मकान ऐसे हैं जो पूरी तरह और 500 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 200 से अधिक सेब के बगीचे व कृषि भूमि पूरी तरह नष्ट हो गई और वहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं।

जल शक्ति विभाग की परियोजनाएं ठप हो गई हैं और पीने का पानी तक नहीं है और इसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है। राजीव बिंदल ने कहा कि बीते आठ दिन में सरकार की तरफ से बहुत कुछ होना चाहिए था लेकिन वैसा कुछ धरातल पर देखने को नहीं मिला। हम मुख्यमंत्री को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं की इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा, अधिकतर मशीनरी लगाकर राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। भाजपा के सभी नेताओं ने प्रथम दिन से इस त्रासदी को लेकर गंभीरता से काम किया गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, विधायक दीपराज कपूर और भाजपा की ओर से तीन गठित टीमें लगातार धरातल पर काम कर रही हैं। अगर जयराम ठाकुर प्रथम दिन पर मंडी जिले में न जाते तो शायद यह घटना उचित समय पर ध्यान में नहीं आती।
अगर सेवा को मुख्यमंत्री राजनीति समझते हैं तो हम करते रहेंगे : बिंदल
राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार भाजपा और विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं कि इस आपदा के समय हम राजनीति कर रहे हैं, यह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सेवा को राजनीति समझते हैं तो हम करते रहेंगे, अगर राशन किट वितरण, बर्तन किट वितरण, कंबल पहुंचाना, प्रभावितों से मिलकर संवेदना प्रकट करना, उनके बीच जाकर दुख बांटना अगर राजनीति है तो ऐसी राजनीति हम लगातार करते रहेंगे। अच्छा होता कि मुख्यमंत्री और उनके नेता भी जनता के बीच उनका दुख बांटने के लिए कार्यरत होते।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर संभाल चुके हैं आपदा का समय : बिंदल
राजीव बिंदल ने कहा कि जब 2001 में आपदा आई थी तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सब काम छोड़ आपदा ग्रस्त क्षेत्र के दौरा करने निकले थे, उसे समय याद होगा कि वह एक सामान की हवाई ट्रॉली में भी बैठकर आपदा क्षेत्र में पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कोविड महामारी के समय लगातार प्रवास के माध्यम से संभाला था।
वहीं, भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों के लिए 800 कंबल वाली एक गाड़ी सिरमौर जिला से रवाना की। कश्यप ने बताया कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश मंडी जिला के विभिन्न इलाकों में त्रासदी के समय प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। भाजपा के सभी संगठन आत्मक जिलों में लगातार प्रभावित परिवारों के लिए राशन व बर्तन कित भेजी भी जा रही हैं। अभी तक भाजपा ने 5,000 से अधिक राशन किट और 1,000 से अधिक बर्तन किट मंडी भेज दी है। कश्यप ने कहा कि भाजपा के सभी नेता निरंतर फील्ड में कार्य कर रहे हैं। कश्यप ने कहा कि भाजपा भाजपा द्वारा लगातार टीमों ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में काम किया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.