सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Cloudburst update: Samej village has lost all its traces, now only rubble and stones are left everywh

Himachal Cloudburst: समेज गांव का मिटा नामोनिशान, सैलाब में बह गया सब कुछ, अब आंसू ही बचे

धर्मेंद्र सिंह बोज्ञाटो, संवाद न्यूज, रामपुर बुशहर Published by: Krishan Singh Updated Fri, 02 Aug 2024 10:27 AM IST
सार

 रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत और निरमंड खंड सीमा पर स्थित समेज गांव में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना ने पूरे प्रदेश के लोगों को हिलाकर रखा दिया है। 

विज्ञापन
Himachal Cloudburst update: Samej village has lost all its traces, now only rubble and stones are left everywh
बादल फटने से मिटा समेज गांव का नामोनिशान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत और निरमंड खंड सीमा पर स्थित समेज गांव में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना ने पूरे प्रदेश के लोगों को झकझोर दिया। यहां चारों तरफ मलबा और पत्थर ही दिख रहे हैं।  सैलाब में सब कुछ बह गया। अब आंसू ही  बचे हैं।  समेज में बुधवार रात 12:30 बजे श्रीखंड पीक पर बादल फटने से समेज खड्ड ने ऐसा तांडव मचाया कि इस बाढ़ में 36 लोग खड्ड में बह गए। लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला। बाढ़ में बहे लोगों में 22 स्थानीय, चार प्रवासी और सात प्रोजेक्ट कर्मी शामिल हैं। 

Trending Videos

बाढ़ की आवाज कुछ लोगों ने सुनी और उन्होंनेे भागकर अपनी जान बचा ली। सुबह सूचना मिलते ही समेज क्षेत्र के आसपास लोग वहां पर पहुंचे और परिजन रोते-बिलखते अपनों की तलाश करने लगे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। रामपुर से एसडीएम निशांत तोमर, डीएसपी नरेश शर्मा सहित रेस्क्यू टीम पहुंची। इसके बाद सुबह 10 बजे शिमला से उपायुक्त अनुपम कश्यप और एसपी संजय गांधी पहुंचे। उन्होंने प्रभावित लोगों से बात की। इस दौरान अपनों की तलाश में कई लोगों की आंखों में आंसू बह रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्हें लग रहा था कि जो लापता हैं, शायद मिल जाएं। लेकिन दिनभर तलाश करने के बाद भी लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लगा। इस घटना में एक परिवार के सभी सदस्य लापता हो गए हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। आईटीबीपी, स्पेशल होमगार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल है। सरपार के प्रधान मोहन कपाटिया ने बताया कि समेज में बाढ़ आने से सरपारा पंचायत के लोगों के 26 मकान बह गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रभावित लोगों को जल्द राहत दी जाए। 

इनके बह गए आशियाने
आलोक नेगी, प्रभात नेगी, उषा, मंगला देवी, सुमित्रा, चतर सिंह, सुभाष चंद, बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, अजय, राकेश, पवन कुमार, बलदेव, चंद्र सिंह, सुशील कुमार, रविंद्र , सूरत राम, अशोक , बक्शी राम, संतोष कुमार, प्रताप, राकेश, राजेश और मोहन लाल के मकान बह गए। जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान चंद्र सिंह, ममता, आशीष, अनीता और राम लाल के हैं।

समेज में सेना ने संभाला मोर्चा
समेज खड्ड में बाढ़ आने से लापता हुए लोगों को तलाशने के लिए सेना ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और पुलिस जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। जो लोग मलबे में समा गए हैं, उनके परिजन और रिश्तेदार भी अपनों की तलाश में जुटे हैं।

कुल्लू में आज भी अवकाश, एसपीयू की परीक्षाएं रद्द
हिमाचल में भारी बारिश के कारण मची तबाही के चलते कुल्लू जिले में वीरवार को स्कूल बंद रहे। शुक्रवार को भी जिले में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उधर, एसपीयू मंडी ने 2 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिलों मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा में होने वाली सभी एंड सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed