{"_id":"68592b53cfc9ff3cfa08e134","slug":"himachal-kangana-said-backward-state-needs-support-from-the-centre-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: कंगना रणाैत बोलीं- पिछड़ चुके राज्य को केंद्र के सहयोग की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: कंगना रणाैत बोलीं- पिछड़ चुके राज्य को केंद्र के सहयोग की जरूरत
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 23 Jun 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रणाैत ने कहा है कि पिछड़ चुके प्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत है और इसको लेकर वह केंद्र में बातचीत कर रही हैं।

सांसद कंगना रणाैत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रणौत ने कहा है कि पिछड़ चुके प्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत है और इस पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कुल्लू दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोमवार को जिला मुख्यालय में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है। इसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों और संबंधित गैर सरकारी सदस्यों ने भी सुझाव दिए हैं।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि केंद्र से कृषि, खेल, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, बिजली, पानी संबंधित योजनाओं को लेकर केंद्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है और बजट खुलकर दिया जा रहा है लेकिन जिस तरह से प्रदेश पहले से पिछड़ गया है, उसे आगे बढ़ाने के लिए केंद्र के सहयोग की जरूरत है। इसको लेकर प्रदेश के हितों की पैरवी केंद्र में की जाएगी। कंगना रणौत यहां दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंची थीं। बैठक में भाग लेने से पहले वह उपायुक्त कार्यालय में गई और करीब दस मिनट उपायुक्त कार्यालय में बैठने के बाद बचत भवन के सभागार में दिशा की बैठक में शामिल हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन