{"_id":"6970bba23e72e79355080aac","slug":"himachal-pradesh-receives-2247-24-crore-approval-under-pmgsy-iv-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: हिमाचल के लिए 294 सड़कें मंजूर, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में दी स्वीकृति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: हिमाचल के लिए 294 सड़कें मंजूर, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में दी स्वीकृति
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना–चरण‑4 के तहत भारत सरकार से 2247.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके माध्यम से प्रदेश में 1538.608 किमी लंबाई के 294 नए ग्रामीण सड़क कार्य स्वीकृत हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 बैच-1 के तहत 294 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शिमला - 97, चंबा - 65 ,कुल्लू - 65, मंडी -23, कांगड़ा-12, सिरमौर -11, किन्नौर-8, बिलासपुर -4, सोलन -3, हमीरपुर, लाहौल और ऊना के लिए दो- दो सड़कें मंजूर हुई हैं। जनजातीय क्षेत्रों में सड़क बनाने को प्राथमिकता दी गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसकी पुष्टि की है। नोटिफिकेशन देखें
Trending Videos
इन प्रस्तावों की समीक्षा सशक्त समिति द्वारा 4 नवंबर, 2025 को आयोजित बैठक में की गई थी और समिति की सिफारिशों तथा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपालन रिपोर्ट के आधार पर इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 294 सड़क कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लंबाई 1,538.058 किलोमीटर तथा लागत 2,247.24 करोड़ रुपये है। इसमें से 2,019.70 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वहन किए जाएंगे, जबकि राज्य सरकार का अंश 227.54 करोड़ रुपये होगा, जिसमें उच्च विनिर्देश लागत के रूप में 3.124 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसकी प्रति किलोमीटर औसत लागत 146.11 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं से राज्य के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में सड़क संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे लोगों की आवाजाही सुगम होने के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी तथा स्थानीय समुदायों के लिए आर्थिक अवसरों में वृद्धि होगी। लोक निर्माण मंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजनाएं राज्य सरकार की ग्रामीण अवसंरचना को सुदृढ़ और मजबूती मिलेगी।