Himachal Weather: एक सप्ताह में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बरसे बादल, इतने दिन जारी रहेगा बारिश का दाैर
माैसम विभाग के अनुसार कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है।


विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मई के पहले सप्ताह में ही सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। माैसम विभाग के अनुसार कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, बुधवार को कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी और जलोड़ी इलाके में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने कहा कि ओले गिरने से सेब के दाने दागदार हो गए हैं। खेतों में तैयार जौ और गेहूं की फसल चौपट हो गई है। उन्होंने सरकार, प्रशासन और बागवानी विभाग से मांग की है कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाए। जलोड़ी के खनाग, लुहाल, कांडा और खनेर, रघुपुर के फनौटी, जुहड़, दपांदा, झाकडूपानी गांव में ओले गिरे।
ये भी पढ़ें: Shimla: हिमाचल की राजधानी में लोगों को थमा दिए पांच लाख रुपये तक के पानी बिल, उपभोक्ता परेशान
इतने दिन खराब रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 8 व 9 मई को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि 10 से 12 मई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 13 व 14 मई को कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 8 से 11 मई के दाैरान कुछ स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। शिमला में भी आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान हमीरपुर में 26.5, नगरोटा सूरियां 16.2, रोहड़ू 15.0, सराहन 10.0, बंजार और गुलेर 8.2, कांगड़ा 7.7, बरठीं 6.5, धर्मपुर 6.2, कसोल और नारकंडा 6.0, सांगला 5.8, गमरूर 5.6 व ऊना में 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
माैसम विभाग के अनुसार 1 से 8 मई तक राज्य में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इस अवधि के लिए 17.6 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 22.4 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 280, हमीरपुर 308, कांगड़ा 169, मंडी 118, शिमला 72, सिरमाैर 312, सोलन 369 व ऊना में 113 फीसदी अधिक बारिश हुई। हालांकि, चंबा में सामान्य से 17, किन्नाैर 71 व कुल्लू में 39 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं। इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.6, सुंदरनगर 16.4, भुंतर 16.1, कल्पा 7.4, धर्मशाला 13.8, ऊना 16.0, नाहन 17.0, केलांग 8.2, पालमपुर 16.5, सोलन 15.0, मनाली 13.1, कांगड़ा 18.2, मंडी 17.3, बिलासपुर 18.4, हमीरपुर 18.0, चंबा 18.4, डलहाैजी 14.6, कुफरी 11.1, कुकुमसेरी 7.3, नारकंडा 8.3, भरमाैर 12.6, रिकांगपिओ 10.6, धाैलाकुआं 21.6, बरठीं 17.6, कसाैली 15.1, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 10.7, देहरा गोपीपुर 21.0, ताबो 7.8, नेरी 21.4 व बजाैरा में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।