Himachal Weather: फिर बिगड़ेगा माैसम, चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, सैकड़ों सड़कें-बिजली ट्रांसफार्मर बंद
राज्य के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य में बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी से अभी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में माैसम फिर बिगड़ने के आसार हैं। राज्य के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में चार नेशनल हाईवे मनाली-लेह, आनी-कुल्लू, भरमौर-पठानकोट, रामपुर-किन्नौर समेत करीब 800 सड़कें बाधित हैं। करीब 3,000 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी हैं। मनाली में सैकड़ों पर्यटक अभी भी फंसे हैं। सिरमौर में बिजली गिरने से एक महिला घायल हुई हैं और दो पशुओं की मौत हो गई। शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में आज धूप खिली हुई है, जिससे सड़कों, बिजली की बहाली कार्य में तेजी आएगी।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मनाली बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/2qkBU84fnu
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026विज्ञापन
हिमखंड गिरने की चेतावनी, मनाली में स्कूल बंद
आज कुछ स्थानों पर हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी हुई है। मनाली में खराब मौसम के चलते आज भी शिक्षण संस्थान बंद हैं। मनाली शहर और आसपास के कई गांवों में 18 घंटों से अधिक समय से ब्लैकआउट है। बिजली गुल होने के साथ पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है। होटल, रेस्टोरेंट और घरों में लोग बर्फीली ठंड के बीच पानी और बिजली के लिए जूझ रहे हैं। शिमला के कुफरी में बर्फ के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.2, सुंदरनगर 3.5, भुंतर 3.1, कल्पा -3.6, धर्मशाला 4.6, ऊना 5.4, नाहन 7.3, पालमपुर 2.0, सोलन 1.4, मनाली -0.9, कांगड़ा 4.5, मंडी 6.3, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.0, जुब्बड़हट्टी 4.2, कुफरी 1.0, कुकुमसेरी -8.5, नारकंडा 1.0, भरमाैर -5.0, रिकांगपिओ -0.4, सेऊबाग 1.8, बरठीं 6.8, चाैपाल 1.0, कसाैली 5.2, पांवटा साहिब 9.0, सराहन -0.3, देहरा गोपीपुर 9.0, ताबो -9.8, मशोबरा 2.4 व बजाैरा में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 30 जनवरी को उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। 1 फरवरी को बिजली चमकने अंधड़, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने की संभावना है। 29 और 30 जनवरी को सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
भारी बर्फबारी के बाद लोग घरों में दुबकने को मजबूर, वन कर्मी जंगलों में कर रहे पेट्रोलिंग
पांगी में भारी बर्फबारी में जहां लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों को अनावश्य बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है। वहीं ऐसे हालातों में भी वन विभाग की टीम जंगलों की सुरक्षा करने के लिए बर्फबारी में पेट्रोलिंग कर रही है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वन मंडल अधिकारी पांगी रवि गुलेरिया अपनी टीम की अगुवाई करते हुए जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बर्फबारी के दौरान अवैध कटान व शिकार की संभावना अधिक रहती है। इसलिए यह पेट्रोलिंग की जा रही है।
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर सरैला के समीप धंसी सड़क
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग सरैला के समीप सड़क धंस गई। इससे सड़क पर देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। सड़क बंद होने से नौकरीपेशा और स्कूली बच्चों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों, बच्चों को अपने स्तर पर जोखिम उठाकर सड़क पार कर दूसरी तरफ गए। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर पहुंची और सड़क बहाली का कार्य आरंभ किया।
विभाग ने जारी किया विस्तारित अवधि पूर्वानुमान, जानें 12 फरवरी तक कैसा रहेगा माैसम
विभाग ने विस्तारित अवधि माैसम पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके अनुसार 30 जनवरी से 5 फरवरी के पहले सप्ताह के कुछ दिनों के दाैरान राज्य के उच्च पहाड़ी और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी। वर्षा विसंगति राज्य के अधिकांश स्थानों पर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। इसी तरह 6 से 12 फरवरी के दूसरे सप्ताह के कुछ दिनों के दाैरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।