सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather: Landslides close many roads, 417 deaths so far in monsoon, know the forecast for six days

Himachal Weather: भूस्खलन से 574 सड़कें बंद, मानसून में अब तक 419 लोगों की मौत, जानें छह दिन कैसे रहेगा माैसम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 17 Sep 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश में माैसम तो खुल गया, लेकिन दुश्वारियां अभी भी जारी हैं। राज्य में दो नेशनल हाईवे सहित 574 सड़कें बंद हैं। 

Himachal Weather: Landslides close many roads, 417 deaths so far in monsoon, know the forecast for six days
बाढ़ के बाद धर्मपुर बस अड्डा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बारिश का दाैर थम गया, लेकिन दुश्वारियां अभी भी जारी हैं। राज्य में सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 574 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 483 बिजली ट्रांसफार्मर व 203 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। कुल्लू में 153, मंडी 229, शिमला 46 व  कांगड़ा जिले में 46 सड़कें बंद हैं। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।

loader

धर्मपुर में प्रवासियों के बहने की आशंका
वहीं मंडी जिले के धर्मपुर में मंगलवार को आई आपदा में पांच से छह प्रवासी लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। ये लोग रात को बस स्टैंड के पास देखे गए थे, लेकिन देर रात को भारी बारिश से हुई तबाही के बाद इनका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस, लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। यहां यहां एक ट्रैवलर चालक एवं मेडिकल स्टोर का संचालक अभी लापता हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मानसून सीजन में अब तक 4,582 करोड़ का नुकसान
हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 4,595 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में 20 जून से 17 सितंबर तक 419 लोगों की जान चली गई है, 479 लोग घायल हुए हैं। 45 लोग अभी भी लापता हैं। 182 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। राज्य में 587 पक्के,934 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। 2,150 पक्के और 4,639 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। 583 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा 6,515 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 2,410 मवेशियों की माैत हो गई।

23 सितंबर तक कैसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कुछ स्थानों पर 23 सितंबर तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, 19  सिंतबर से बारिश में काफी कमी आने के आसार हैं। बीती रात घाघस में 60.0, बिलासपुर 40.8, कसौली 39.0, सराहन 33.5, श्री नयना देवी 26.8, अघार 24.8, पंडोह 18.0, मंडी 17.8, मुरारी देवी 16.0,  कोठी 9.2, नादौन 7.8, धर्मशाला 7.5 व कांगड़ा में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed