हिमाचल: उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत, डायरिया की चपेट में इस गांव के आठ लोग
हमीरपुर जिले के नादौन के तहत गौना गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। इस गांव में आठ अन्य लोगों को उल्टी-दस्त (डायरिया) लगने की शिकायत मिली है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन के तहत गौना गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। इस गांव में आठ अन्य लोगों को उल्टी-दस्त (डायरिया) लगने की शिकायत मिली है। मृतक महिला भी उल्टी-दस्त से पीड़ित थी। हालांकि वह अन्य रोग से भी ग्रसित बताई जा रही है, जिस वजह से मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां भी वितरित कीं। टीम का कहना है कि पता चला है कि एक महिला की मौत हुई है, जिसे उल्टी व दस्त की शिकायत थी।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही माैत के कारण होंगे स्पष्ट
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर हृदयाघात होने से मृत्यु हुई मानी जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के सही कारण और स्पष्ट हो पाएंगे। महिला को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था, जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे नागरिक अस्पताल नादौन में पहुंचाया गया, यहां पर देर शाम महिला ने दम तोड़ दिया है। वहीं, इस संबंध में बीएमओ नादौन डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर गार्गी की अगुवाई में जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
तबीयत बिगड़ने के बाद बुजुर्ग की मौत
थाना भोरंज के तहत 69 साल के बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार निवासी टिक्कर भरयाइयां के रूप में हुई है। व्यक्ति तीन दिनों से दस्त से पीड़ित था तथा उपचार के लिए दवाइयां ले रहा था। बीते दिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भोरंज लाए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह घर चला गया। रात को पुनः तबीयत अधिक खराब होने पर उसे दोबारा अस्पताल भोरंज में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान वीरवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सोमा देवी सहित परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।