{"_id":"92a3eaf6a69bf1c770c8a337f0b512c0","slug":"hp-govt-cabinet-meeting-for-vidhansabha-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा सत्र पर आएगा फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा सत्र पर आएगा फैसला
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला
Updated Fri, 07 Aug 2015 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा है कि मानसून सत्र 21 अगस्त से संभावित है। कैबिनेट मीटिंग के दूसरे दिन ही विधानसभा के मानसून सत्र की संभावित तिथियां तय कर दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि इस सत्र में कुल आठ बैठकें होंगी।
Trending Videos
22 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र की बैठक हो सकती है। बीते बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में भी मानसून सत्र को लेकर चर्चा हुई थी। यह माना जा रहा था कि मानसून सत्र की तिथि 18 या 19 अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग में तय की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि यह सत्र 21 से 31 अगस्त के बीच चल सकता है।
कैबिनेट बैठक आज, मानसून सत्र पर लगेगी मुहर
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक फिर बुला ली गई है। शुक्रवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन बजे बैठक शुरू होगी। इसमें मानसून सत्र की संभावित तिथियों पर मुहर लग सकती है।
इसके अलावा कुछ और फैसले भी लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दिल्ली में हैं, इसलिए वे बैठक में नहीं आएंगे।