सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   HP TET candidates can download admit card from the alternative website of the board

HP TET: टेट अभ्यर्थी बोर्ड की वैकल्पिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, ये रहा लिंक

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 20 Jun 2024 09:26 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का सर्वर डाउन होने के चलते 22 व 23 जून को होने वाले टेट एग्जाम के लिए बोर्ड ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. इस कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड प्रबंधन ने वैकल्पिक लिंक https:hpbose.hp.gov.in को तैयार किया है
 

विज्ञापन
HP TET candidates can download admit card from the alternative website of the board
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला - फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने की वजह से क्रैश हो गई है। ऐसे में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा बोर्ड ने संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबरों पर उनके एडमिट कार्ड भेज दिए हैं। 



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से बोर्ड का सर्वर डाउन हो गया है। इस कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड प्रबंधन ने वैकल्पिक लिंक https:hpbose.hp.gov.in को तैयार किया है। इस लिंक पर से 22 और 23 जून को होने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड को एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कार्यालय में इंक्वायरी सेंटर स्थापित किए हैं। यह इंक्वायरी सेंटर 20 से 23 जून खुले रहेंगे। इस दौरान संबंधित अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी के लिए सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉल कर जानकारी हासिल कर सकता है। दो शिफ्टों में चलने वाले इन इंक्वायरी सेंटरों में अधिकारियों की ड्यूटियां भी बोर्ड प्रबंधन की ओर से लगा दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 और 23 जून को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जेबीटी-शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी टेट की परीक्षाओं का आयोजन होना है। 22 जून को प्रात: कालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक सात हजार 787 उम्मीदवार 59 सेंटरों में परीक्षा देंगे। वहीं, सायंकालीन सत्र दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री विषय के लिए 1,539 उम्मीदवार 49 सेंटरों में परीक्षा देंगे। इसके अलावा 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक होने वाली परीक्षा में आठ हजार 339 परीक्षार्थी 63, जबकि भाषा अध्यापक की सायं के सत्र में होने वाली परीक्षा में तीन हजार 442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।

परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला तो इनसे करें संपर्क
21 जून : वीना देवी, सुबह 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242122, रोहित राजन सुबह 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242135, हंस राज, शाम 3:00 से 10:00 बजे, 01892-242122, मनीश कुमार शाम 3:00 से 10:00 बजे, 01892-242135।


22 जून : अनिल कुमार, सुबह 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242122, नितिश सुबह 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242135, हंस राज, शाम 3:00 से 10:00 बजे, 01892-242122
अरविंद हजारी, शाम 3:00 से 10:00 बजे, 01892-242135।

23 जून : वीना देवी, सुबह 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242122, अंकित ठाकुर, शाम 8:00 से 3:00 बजे, 01892-242135।


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को रोल नंबर उनके मोबाइल नंबर में लिंक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने इंक्वायरी सेंटरों का भी गठन किया है, जहां पर अभ्यर्थी कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं- डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed