सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   HPBOSE: 2384 examination centers have been established for the annual exams

HPBOSE: वार्षिक परीक्षाओं के लिए 2384 परीक्षा केंद्र किए स्थापित, सामूहिक नकल हुई तो रद्द होगा

अअमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 20 Jan 2026 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में 2,384 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा। 

HPBOSE: 2384 examination centers have been established for the annual exams
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में 2,384 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इस दौरान यदि किसी परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल के मामले सामने आते हैं, तो उस परीक्षा केंद्र को कुछ अवधि के लिए या स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 511, जबकि जिला लाहौल-स्पीति में सबसे कम 16 परीक्षा केंद्रों का गठन किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक सत्र 2025-26 की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने गठित परीक्षा केंद्रों को भी नोटिफाई कर दिया है।

Trending Videos

बोर्ड ने परीक्षा केंद्र संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र बोर्ड की संतुष्टि के अनुरूप कार्य न करने पर उसे रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से बिना किसी प्रकार की बाधा के आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान यदि अनुचित साधनों के प्रयोग, सामूहिक नकल या परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों की ओर से अभ्यर्थियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नकल करवाने में सहायता या उकसाने का कोई मामला सामने आता है, तो बोर्ड प्रबंधन संबंधित परीक्षा केंद्र को उचित समझी जाने वाली किसी अन्य कार्रवाई के अतिरिक्त, एक निर्दिष्ट अवधि के लिए या स्थायी रूप से रद्द कर सकता है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।  आवश्यकता पड़ने पर फुटेज को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

किस जिले में बनाए हैं कितने परीक्षा केंद्र
मार्च 2026 में आयोजित होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने बिलासपुर जिले में 133, ऊना में 166, सोलन में 174, सिरमौर में 164, शिमला में 265 और मंडी जिले में 395 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा लाहौल-स्पीति में 16, कुल्लू में 136, किन्नौर में 32 और कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 511 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, हमीरपुर में 164 और चंबा जिले में 228 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी।

क्रम जिला परीक्षा केंद्रों की संख्या
1 बिलासपुर 133
2 ऊना 166
3 सोलन 174
4 सिरमौर 164
5 शिमला 265
6 मंडी 395
7 लाहौल-स्पीति 16
8 कुल्लू 136
9 किन्नौर 32
10 कांगड़ा 511
11 हमीरपुर 164
12 चंबा 228
 

मार्च माह में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 2,384 परीक्षा केंद्रों का गठन किया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।- डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed