आईटीबीपी की मिनी बस पलटी, सात जवान घायल

चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे पर आईटीबीपी जवानों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सात जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

हालांकि, सड़क किनारे बस पलटने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। माजरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद पंचकूला से देहरादून की ओर जा रही आईटीबीपी की मिनी बस नंबर सीएच 01जीए-7908 कालाअंब से पांवटा साहिब होते हुए
देहरादून जा रही थी कि धौलाकुआं के समीप अचानक बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में महिला जवानों समेत सात को मामूली चोटें आई हैं। मिनी बस में कुल 13 जवान सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल जवानों को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया।
आईटीबीपी के सभी सदस्य अपनी टीम लेकर पंचकूला से देहरादून खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि धौलाकुआं के समीप एक तेजरफ्तार वाहन को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि किसी भी जवान को हादसे में गंभीर चोटें नहीं आईं।
हादसे में ये हुए घायल

बस हादसे में घायल आईटीबीपी जवान बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने देहरादून जा रहे थे। हादसे में अंजलि (27) पुत्री कंवर सिंह निवासी साईरा पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), ज्योति (27) पुत्री नरेंद्र सिंह निवासी टनकपुर चंपावत उत्तराखंड, दीपा बिष्ट (27) पुत्री ललित सिंह निवासी सुजाए पिथौरागढ़
उत्तराखंड, विकास (26) पुत्र सुनील कुमार निवासी नार्थ वेस्ट दिल्ली, मोहिंद्र सिंह (30) पुत्र जगदीश सिंह निवासी ठियोग शिमला, अनदीप (24) पुत्र पालेराम निवासी पानीपत हरियाणा, संदीप (25) पुत्र आजाद सिंह निवासी भिवानी हरियाणा आंशिक रूप से घायल हुए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के
बाद भेज दिया गया। माजरा पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने यह जानकारी दी है। सभी घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।