{"_id":"653bcabcbe51b5d8c3017030","slug":"names-will-be-registered-in-voter-lists-for-four-days-in-himachal-final-publication-will-be-on-january-5-2023-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: मतदाता सूचियों में चार दिन दर्ज होंगे नाम, 5 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: मतदाता सूचियों में चार दिन दर्ज होंगे नाम, 5 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 27 Oct 2023 08:07 PM IST
सार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 4, 5 और 18,19 नवंबर को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज होंगे। 26 दिसंबर तक दावों और आक्षेपों का निपटारा होगा।
विज्ञापन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 4, 5 और 18,19 नवंबर को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज होंगे। 26 दिसंबर तक दावों और आक्षेपों का निपटारा होगा। 5 जनवरी को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि जन साधारण की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 और 5 नवंबर, 18 और 19 नवंबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं।
Trending Videos
ताकि छूटे हुए पात्र नागरिक अपना अथवा अपने परिवार के पात्र व्यक्ति का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करवाने, अशुद्ध प्रविष्टियों में शुद्धि करवाने तथा परिवार के अपात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना सुनिश्चित कर सकें। दावों और आक्षेपों का निपटारा 26 दिसंबर तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने लोगों से आग्रह किया कि 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक अपने मतदान केंद्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण अवश्य करें और नाम दर्ज करवाने, अशुद्ध प्रविष्टियों में शुद्धिकरण और अपात्र नागरिकों के नाम हटवाने में सहयोग दें। मतदाता सूचियों में नाम दर्ज होने की पुष्टि http://ceohimachal.nic.in पर भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरडी नजीम को सौंपा प्रधान सचिव वित्त का कार्यभार
प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग का जिम्मा प्रधान सचिव आरडी नजीम को सौंप दिया है। बीते दिनों ही सरकार ने मनीष गर्ग को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त कर प्रधान सचिव देवेश कुमार को वित्त विभाग सौंपा था। अब देवेश कुमार के 11 नवंबर तक विदेश दौरे पर जाने के चलते कार्मिक विभाग ने आरडी नजीम को वित्त विभाग सौंपा है।