{"_id":"6e5d4cb8141fe7b816da0df6783f12e7","slug":"prem-kumar-dhumal-statement-before-vidhansabha-session-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"सत्र में वार्ता का माहौल बनाए सीएम, विपक्ष देगा साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सत्र में वार्ता का माहौल बनाए सीएम, विपक्ष देगा साथ
ब्यूरो/अमर उजाला, ऊना
Updated Wed, 17 Feb 2016 09:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वार्ता का माहौल बनाएं। विपक्ष चरचा और सत्र के सुचारु संचालन के लिए तैयार है। हर बार सत्र के आरंभ पर मुख्यमंत्री इस तरह का बयान दे देते हैं, जिससे सत्र का माहौल खराब हो जाता है। विपक्ष महंगाई से लेकर बेरोजगारी और योजनाओं के कार्यान्वयन आदि कई मुद्दों पर चरचा चाहता है।
Trending Videos
सरकार इसकी अनुमति देती है तो सत्र सुचारु रूप से चलेगा। बुधवार को यहां आयोजित प्रेस वार्ता में धूमल ने जेएनयू मामले को निंदनीय और शर्मनाक करार दिया। कहा कि ये घटनाएं संकेत करती हैं कि देश के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े विवि में क्या संस्कार दिए जा रहे हैं। एक तरफ सियाचिन में शहीद हुए वीर सैनिकों के शव वापस आ रहे थे, दूसरी ओर जेएनयू में उस आतंकी अफजल की बरसी मनाई जा रही थी, जिसने संसद पर हमले की साजिश रची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हमले में देश के 18 वीर सैनिक शहीद हुए। कश्मीर को लाखों करोड़ की सब्सिडी भारत सरकार देती है लेकिन कुछ लोग देश का खाकर देश के प्रति जहर उगलते हैं। देश में आज सवाल उठ रहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आखिर इस तरह की बातें करने की कब तक अनुमति होगी। उन्होंने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अफजल गुरु को यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही फांसी की सजा हुई।
लेकिन इस राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम के बाद राहुल वहां क्या करने गए। उन्होंने संसद में जीएसटी बिल के विलंब पर कहा कि अगर यह बिल इस बार भी पास नहीं हुआ तो देश की आर्थिकी को बड़ा झटका लगेगा। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती तथा जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।