{"_id":"5ed2892fb75cf0099d18f0c7","slug":"snowfall-in-rohtang-and-high-picks-rainfall-in-shimla","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला में झमाझम बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला में झमाझम बारिश
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 30 May 2020 09:56 PM IST
विज्ञापन

शिमला में झमाझम बारिश
- फोटो : अमर उजालाI
हिमाचल में शनिवार को येलो अलर्ट के बीच रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। शिमला और भुंतर व सुंदरनगर में बादल जमकर बरसे। शनिवार दोपहर एक बजे से चार बजे तक शिमला में 62, सुंदनगर में 87, भुंतर में 14 और जुब्बड़ हट्टी में 29.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। झमाझम हुई बारिश से सड़कें पानी से लबालब भर गईं।
विज्ञापन

Trending Videos
राजधानी में छोटा शिमला के समीप सड़क पर एक पेड़ भी गिर गया। इससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। दोपहर को बदले मौसम से कई क्षेत्रों में दिन में अंधेरा छा गया। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को चार मैदानी और छह मध्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में एक जून तक मौसम खराब रहने, दो और तीन को धूप खिलने तथा चार और पांच को फिर बादल बरसने के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कुल्लू में तीन दिनों से पहाड़ियों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है। शनिवार दोपहर बाद रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में रुक-रुक फाहे गिरते रहे। भुंतर, बंजार, सैंज में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर अंधड़ भी चला। उधर, मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा। हालांकि मौसम में आए बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली है। शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई।
ऊना में अधिकतम तापमान 37.0, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.2, कांगड़ा में 31.0, सुंदरनगर में 31.9, भुंतर में 31.0, चंबा में 26.9, नाहन में 29.9, धर्मशाला में 25.4, शिमला में 21.3, सोलन में 26.5, डलहौजी में 16.1, केलांग में 15.7 और कल्पा 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। उधर, शुक्रवार रात को बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 23.5, हमीरपुर में 22.4, ऊना में 21.4, नाहन में 18.3, धर्मशाला में 16.8 और शिमला में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।