{"_id":"6542436d2d6a5d97610db321","slug":"soot-emanating-from-the-chimneys-of-the-industry-reached-homes-people-worried-demand-for-action-2023-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: उद्योग की चिमनी से निकली कालिख घरों तक पहुंची, लोग परेशान, कार्रवाई करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: उद्योग की चिमनी से निकली कालिख घरों तक पहुंची, लोग परेशान, कार्रवाई करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, कालाअंब (सिरमौर)
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 01 Nov 2023 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में एक उद्योग की चिमनी से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैल रहा है। उद्योग के धुएं की कालिख लोगों के घरों तक पहुंच रही है।

फर्श व वर्तनों पर कालिख।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में एक उद्योग की चिमनी से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैल रहा है। उद्योग के धुएं की कालिख लोगों के घरों तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि रात के समय उद्योग की चिमनी से निकल रहा धुआं हवा से रिहायशी इलाके में फैल जाता है। इससे कालिख (राख) लोगों के आंगन, बरामदे में रखे सामान और फर्श पर गिर रही है।

Trending Videos
लोगों का कहना है कि ऐसा पिछले डेढ़ दशक से सिलसिला चल रहा है।
इसके खिलाफ कई बार आवाज उठाई थी तब जाकर थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब फिर दोबारा इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उद्योग की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि मोगीनंद के उद्योग की जांच की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के नियमों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन