सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sunny Shukla said- Namo Yuva Run will be held in Shimla, Mandi and Hamirpur, blood donation camps will be orga

Himachal: सन्नी शुक्ला बोले- शिमला, मंडी और हमीरपुर में होगी नमो युवा रन, संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविर

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 16 Sep 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजयुमो प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगा। 

Sunny Shukla said- Namo Yuva Run will be held in Shimla, Mandi and Hamirpur, blood donation camps will be orga
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शुक्ला व पदाधिकारियों ने नमो युवा रन टी शर्ट्स जारी कीं। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगा। इस दौरान युवाओं को जोड़ने और समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा। भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारवार्ता कर इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सन्नी शुक्ला ने बताया कि 21 सितंबर को शिमला, मंडी और हमीरपुर तीनों शहरों में एक साथ नमो युवा रन आयोजित की जाएगी। राजधानी शिमला में यह दौड़ ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होगी और चौड़ा मैदान तक जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति का संदेश देना और प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना है।

loader
Trending Videos


फिटनेस, अनुशासन और नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश इस मैराथन के जरिये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला की नमो युवा रन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे। वहीं मशहूर गायक मोहित चौहान नमो युवा रन के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, छात्र और महिलाएं भी भाग लेंगे और नशा मुक्त भारत का संदेश देंगे। डॉ. शुक्ला ने  बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजयुमो देशभर में 75 स्थानों पर नमो युवा रन आयोजित करेगा। हिमाचल में इसका आयोजन एक ही दिन, एक ही समय तीन जिलों में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉ. शुक्ला ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में भाजयुमो रक्तदान शिविर भी लगाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों से समाज में सेवा और सहयोग की भावना मजबूत होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉक्टर सन्नी शुक्ला व भाजयुमो पदाधिकारियों ने नमो युवा रन का क्यूआर कोड और टी शर्ट भी जारी किए। डॉ. शुक्ला ने युवाओं से इस दौड़ में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह अभियान युवाओं की ऊर्जा और सामूहिक प्रयासों से प्रदेश में नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed