{"_id":"57d58b7b4f1c1ba90a319244","slug":"tgt-arts-tet-exam-by-hp-board","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीजीटी आर्ट्स टेट में शिक्षा बोर्ड ने फिर किया बड़ा कारनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीजीटी आर्ट्स टेट में शिक्षा बोर्ड ने फिर किया बड़ा कारनामा
ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला
Updated Mon, 12 Sep 2016 10:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी असमंजस में रहे। परीक्षा की सी सीरीज में तीन प्रश्न दो-दो बार पूछे गए थे। इससे अभ्यर्थियों ने बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा कई अभ्यर्थी प्रश्नपत्र देखकर चकरा गए।
बोर्ड ने रविवार को सुबह के सत्र में सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी आर्ट्स टेट की परीक्षा ली। प्रदेश भर के 138 परीक्षा केंद्रों में करीब 38 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे। वहीं बोर्ड ने सायंकालीन सत्र में दो से साढ़े चार बजे तक 53 परीक्षा केंद्रों में टीजीटी मेडिकल की परीक्षा ली। इसमें करीब पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा में सी-सीरीज हाथ में पकड़ते ही अभ्यर्थियों के होश उड़ गए। क्योंकि 100 नंबर प्रश्न में पूछा गया ओजोन किसी सतह पर पाई जाती है? यही सवाल 125 नंबर प्रश्न में भी पूछा गया था। इसके अलावा 120 नंबर और 135 नंबर पर वायुमंडल में सबसे अधिक किसकी प्रतिशतता पाई जाती है? प्रश्न पूछा गया था।
वहीं 116 और 149 नंबर भारतीय नेपोलियन कौन था, प्रश्न पूछा गया था। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया है कि टीजीटी आर्ट्स टेट के सी-सीरीज के प्रश्न पत्र में त्रुटियों के संबंध में इसकी जांच करवाई जाएगी। विषय विशेषज्ञों की राय के बाद ही परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।