मणिमहेश में विवाद के बाद घंटों लगा जाम

हिमाचल चंबा जिला के उपमंडल भरमौर के चौरासी परिसर के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार रात को एक स्थानीय युवक व महिला कांस्टेबल किसी बात को लेकर उलझ पड़े। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर डाली।

बताया जा रहा है कि इसके बाद जब स्थानीय कुछ अन्य युवकों ने वहां पहुंचकर पुलिस कर्मियों से मारपीट का कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने उनको भी पीट डाला। इसको लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
यह विवाद शनिवार को एडीएम कार्यालय तक जा पहुंचा। यही नहीं ग्रामीणों ने चक्का जाम किया और पुलिस, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शनिवार को करीब दोपहर 12 बजे महिलाओं व लोगों द्वारा पट्टी बस स्टैंड के पास चक्का जाम कर दिया गया। इससे सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं के सैकड़ों वाहनों की कतारें लगी रहीं।
इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। युवक सुरेंद्र शर्मा, सन्नी कपूर, रजनीकांत ने बताया कि जब वह देर रात अपने घर को जा रहे थे, तो चौरासी परिसर के पास पुलिस कर्मी युवक को पीट रहे थे। वह उसे बचाने आगे बढ़े, तो उन्हें भी पीट डाला। इससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
चार घंटे तक लगा रहा जाम, एसडीएम से शिकायत

लगभग चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। शुक्रवार देर रात को चौरासी परिसर के प्रवेश द्वारा से दो स्थानीय युवक अपने घर को जा रहे थे, तो वहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने युवकों को जाने से रोका।
युवकों ने यह कहा कि वह हर रोज इसी रास्ते से घर को जाते हैं, लेकिन महिला पुलिस कर्मी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। युवकों ने जब अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में पंचायत व आसपास के लोग एडीएम भरमौर के पास पहुंचे। यहां पहुंची क्षेत्र की महिलाओं व युवकों ने एडीएम लक्ष्मीकांत शर्मा से कहा कि अगर युवकों की गलती है, तो महिला पुलिस कर्मी को बुलाया जाए और आमने-सामने बात की जाए।
इसके चलते उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई की है। जिन युवकों को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा है उनका मेडिकल तक नहीं करवाया गया है।
एडीएम लक्ष्मीकांत शर्मा ने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर जांच बिठाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। एएसपी कुलवंत ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस मारपीट में घायल युवक शिकायत करवाते हुए।