{"_id":"681d81e4f621f4f58807cc03","slug":"travelling-in-himachal-has-become-costly-general-bus-fare-has-now-increased-by-15-percent-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal Bus Fare: महंगा हुआ सफर, 15 फीसदी बढ़ा सामान्य बस किराया, यहां जानें अब कितने रुपये चुकाने होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Bus Fare: महंगा हुआ सफर, 15 फीसदी बढ़ा सामान्य बस किराया, यहां जानें अब कितने रुपये चुकाने होंगे
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 09 May 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
पहाड़ी क्षेत्र के लिए सामान्य बसों में 20 और मैदानी क्षेत्रों के किराये में 31 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। एसी डीलक्स और सुपर लग्जरी वॉल्वो बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। जानिए किस शहर के लिए अब कितना किराया देना पड़ेगा...

हिमाचल में बस किराया बढ़ा।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हिमाचल में बसों के न्यूनतम किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने लंबी दूरी के सामान्य किराये में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। पहाड़ी क्षेत्र के लिए सामान्य बसों में 20 और मैदानी क्षेत्रों के किराये में 31 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। एसी डीलक्स और सुपर लग्जरी वॉल्वो बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और शुक्रवार से नई दरें लागू हो जाएंगी। राज्य में सामान्य किराया 22 जुलाई, 2020 के बाद बढ़ा है।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, सीएम सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक, ऊना के स्कूलों में अवकाश घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार साधारण बसों का मैदानी क्षेत्रों में सामान्य किराया 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से लिया जाएगा, जो पहले 2.19 रुपये था। इसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों में किराया 1.60 रुपये की दर से लिया जाएगा। इससे पहले यह किराया 1.40 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं, डीलक्स बसों के मैदानी क्षेत्र के किराये में 24 और पहाड़ी क्षेत्रों में 39 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। इससे पहले परिवहन निगम ने न्यूनतम किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये किया था। अब लंबी दूरी का सामान्य किराया बढ़ा दिया गया है।
किस क्षेत्र के लिए अब कितना लगेगा अनुमानित किराया
स्टेशन अब पहले
1. शिमला - धर्मशाला 615 535
2. शिमला - मंडी 382 333
3. शिमला - चंबा 977 850
4. शिमला - मनाली 701 610
5 शिमला- चंडीगढ़ 285 242
6 शिमला - दिल्ली 582 512
स्टेशन अब पहले
1. शिमला - धर्मशाला 615 535
2. शिमला - मंडी 382 333
3. शिमला - चंबा 977 850
4. शिमला - मनाली 701 610
5 शिमला- चंडीगढ़ 285 242
6 शिमला - दिल्ली 582 512
वॉल्वो
स्टेशन अब पहले
1. शिमला - चंडीगढ़ 488 425
2. शिमला - दिल्ली 1150 1000
3. शिमला - धर्मशाला 1071 932
स्टेशन अब पहले
1. शिमला - चंडीगढ़ 488 425
2. शिमला - दिल्ली 1150 1000
3. शिमला - धर्मशाला 1071 932
स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड पर मिलती रहेगी छूट
निगम की बसों में सफर करने पर लोगों को स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड पर छूट पहले की ही तरह मिलती रहेगी। ग्रीन और सम्मान कार्ड पर 50 किलोमीटर के दायरे में छूट मिलती है। ग्रीन पर 25 और सम्मान कार्ड पर 30 प्रतिशत की छूट है। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट लंबी दूर का सफर करने पर मिलती है।
निगम की बसों में सफर करने पर लोगों को स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड पर छूट पहले की ही तरह मिलती रहेगी। ग्रीन और सम्मान कार्ड पर 50 किलोमीटर के दायरे में छूट मिलती है। ग्रीन पर 25 और सम्मान कार्ड पर 30 प्रतिशत की छूट है। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट लंबी दूर का सफर करने पर मिलती है।