सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   vidhan sabha session at dharamshala.

पहले दिन ही गरमाई विधानसभा, भाजपा का वॉकआउट

Updated Mon, 30 Nov 2015 03:58 PM IST
विज्ञापन
vidhan sabha session at dharamshala.
विज्ञापन

धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सदन गरमा गया। प्रश्नकाल के दौरान ही भाजपा उग्र हो गई और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भाजपा के नेता भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में सरकार से जवाब मांग रहे थे। पहले ही दिन भाजपा ने अपने तेवर भी दिखा दिए हैं।

Trending Videos


ऐसे में आने वाले दिन भी सदन के और ज्यादा गरमाने की उम्मीद है। उधर, भाजपा ने पहले ही सीएम को घेरने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री से कई सवाल भी पूछे जांएगे जिसका उनसे जवाब मांगा जाएगा। सदन से पहले अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सदन में सीएम से मनी लॉन्डरिंग पर जवाब मांगा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर मनी लॉन्डरिंग के ईडी और सीबीआई में मामले दर्ज है। ऐसे में उन्हें विपक्ष के सवालों का जवाब देना ही होगा। इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हे। सीएम के घर में चोरी हो रही है। सचिवालय में लोगों के काम नहीं हो रहे। प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। जनता जानना चाहती है कि आखिर सरकार कर क्या रही है।

पहले भ्रष्टाचार पर ही होगी चर्चाः धूमल

vidhan sabha session at dharamshala.

वहीं, पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी स्पष्ट किया है कि सदन में सबसे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाएगा। वहीं, सदन में कई और अहम मामलों पर भी चर्चा होनी है। सदन के लिए सरकार और विपक्ष पहले ही तैयार है।

उधर, विधनसभा परिसर सोमवार को सर्वदलीय बैठक भी करवाई है। इस बैठक में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल और सीएम वीरभद्र सिंह शामिल नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में हुई सर्वदलीय बैठक सदन के शांतिपूर्ण तरीके से चलने को लेकर चर्चा हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed