पहले दिन ही गरमाई विधानसभा, भाजपा का वॉकआउट
धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सदन गरमा गया। प्रश्नकाल के दौरान ही भाजपा उग्र हो गई और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भाजपा के नेता भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में सरकार से जवाब मांग रहे थे। पहले ही दिन भाजपा ने अपने तेवर भी दिखा दिए हैं।
ऐसे में आने वाले दिन भी सदन के और ज्यादा गरमाने की उम्मीद है। उधर, भाजपा ने पहले ही सीएम को घेरने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री से कई सवाल भी पूछे जांएगे जिसका उनसे जवाब मांगा जाएगा। सदन से पहले अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सदन में सीएम से मनी लॉन्डरिंग पर जवाब मांगा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर मनी लॉन्डरिंग के ईडी और सीबीआई में मामले दर्ज है। ऐसे में उन्हें विपक्ष के सवालों का जवाब देना ही होगा। इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हे। सीएम के घर में चोरी हो रही है। सचिवालय में लोगों के काम नहीं हो रहे। प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। जनता जानना चाहती है कि आखिर सरकार कर क्या रही है।
पहले भ्रष्टाचार पर ही होगी चर्चाः धूमल
वहीं, पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी स्पष्ट किया है कि सदन में सबसे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाएगा। वहीं, सदन में कई और अहम मामलों पर भी चर्चा होनी है। सदन के लिए सरकार और विपक्ष पहले ही तैयार है।
उधर, विधनसभा परिसर सोमवार को सर्वदलीय बैठक भी करवाई है। इस बैठक में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल और सीएम वीरभद्र सिंह शामिल नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में हुई सर्वदलीय बैठक सदन के शांतिपूर्ण तरीके से चलने को लेकर चर्चा हुई है।