सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Spirituality ›   Metaphysical ›   Robbery on the rights of others

क्या आप अपने पैसों को सही जगह पर खर्च करते हैं?

शिवकुमार गोयल Updated Mon, 06 Jan 2014 12:10 PM IST
विज्ञापन
Robbery on the rights of others
loader

धर्मग्रंथों में कहा गया है कि जो जरूरत से अधिक धन का संग्रह करता है और अर्जित धन का अंश सेवा-परोपकार में नहीं लगाकर भोग-विलास पर खर्च करता है, वह दूसरे के हक पर डाका डालता है। भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं, यज्ञशिष्याशिनः सन्तो मुच्यन्ते पचन्त्यामकारणात्। अर्थात, सबको देकर उसके बाद जो बचे, उससे अपना काम चलाएं। जो बचा धन है, वही यज्ञावशेष है।

विज्ञापन
Trending Videos


पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 6 जनवरी से 12 जनवरी तक क्या कहते हैं आपके सितारे
विज्ञापन
विज्ञापन


आध्यात्मिक विभूति महर्षि रमण ने कहा, हमेशा यह मानो कि मेरे पास जो धन-संपत्ति है, वह ईश्वर की है। मैं तो मात्र उसका प्रबंधकर्ता हूं। महर्षि नारद ने भी कहा है, जो जीवन यापन करने से अधिक संपत्ति को अपनी मानकर उसका उपयोग करता है, वह दंड का पात्र है। जरूरत से अधिक धन का परोपकार में उपयोग करना चाहिए।

इसलिए भगवान बुद्ध और महावीर ने भी अपरिग्रह को पुण्य और परिग्रह को पाप बताया है। पुराणों में महाराजा शिवि की कथा आती है। उन्हें स्वर्ग भेजे जाने का आदेश हुआ। शिवि ने कहा, मेरी यह अभिलाषा है कि जितने दुखी हैं, सब सुखी हो जाएं। मेरे पुण्य दुखियों के दुख दूर करने में लगा दिए जाएं।

पढ़ें,तो आप भी बदल सकते हैं ए आर रहमान की तरह किस्मत

संत-महात्मा भगवान को दीनबंधु कहते हैं, जो दीनों के हृदय में वास करते हैं। स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, महर्षि रमण आदि विभूतियां अपंगों, बीमारों, कोढ़ियों को साक्षात भगवान मानकर उनकी सेवा में तत्पर रहती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed