{"_id":"6930513f224ffc1c01091934","slug":"indian-shuttlers-dominate-at-guwahati-masters-tanvi-sharma-and-tharun-mannepalli-progressed-to-the-next-round-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Guwahati Masters: गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, तन्वी-थारुन अगले दौर में","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Guwahati Masters: गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, तन्वी-थारुन अगले दौर में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:34 PM IST
सार
तन्वी शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने गुवाहाटी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। तन्वी ने अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
विज्ञापन
तन्वी शर्मा
- फोटो : Instagram/tanvisharma
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुवाहाटी मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तन्वी शर्मा और थारुन मन्नेपल्ली अपने-अपने मैच में जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंच गए हैं। तन्वी के अलावा महिला एकल में तान्या हेमंत, तस्नीम मीर, अश्मिता चालिहा, अनमोल खरब, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरुआ और श्रेया लेले ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में मेइराबाद लुवांग मैसनाम, संस्कार सारस्वत, मानव चौधरी, सनीथ दयानंद, समरवीर, आर्यमन टंडन, तुषार सुवीर, प्रणय शेट्टीगर, मिथुन मंजूनाथ और गिनपॉल सोना सभी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Trending Videos
खराब शुरुआत के बाद तन्वी ने की वापसी
विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता आठवीं वरीय तन्वी ने खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 6-21, 21-11, 21-19 से हराया। भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में तान्या ने अदिति भट्ट को 21-16, 21-12 से हराया शिकस्त दी, जबकि पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर ने अलीशा नाईक के खिलाफ 21-13, 23-21 से जीत हासिल की। स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता को अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने देविका सिहाग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया।
विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता आठवीं वरीय तन्वी ने खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 6-21, 21-11, 21-19 से हराया। भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में तान्या ने अदिति भट्ट को 21-16, 21-12 से हराया शिकस्त दी, जबकि पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर ने अलीशा नाईक के खिलाफ 21-13, 23-21 से जीत हासिल की। स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता को अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने देविका सिहाग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनमोल खरब ने सूर्या करिश्मा तामिरी पर 21-18, 21-19 से शानदार जीत दर्ज की जबकि चौथी वरीय अनुपमा उपाध्याय ने मेघना रेड्डी मारेड्डी के खिलाफ 21-15, 21-10 से जीत दर्ज की। इशारानी ने ताइवान की यी एन सीह को 21-15, 21-8 से और श्रेया लेले ने दूसरी वरीय थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 21-19, 21-18 से हराया।
पुरुष एकल में मेइराबा ने आदित्य त्रिपाठी को 22-20, 21-12 से जबकि मन्नेपल्ली ने इंडोनेशिया के रिची डूटा रिचर्डो को 21-13, 21-16 से हराया। संस्कार सारस्वत ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय के विजेता जेसन गुनावान को 21-18, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया जबकि समरवीर ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दर्शन पुजारी को 13-21, 21-13, 12-7 से हराया। मंजूनाथ को छठे वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम के खिलाफ वाकओवर दिया।