{"_id":"691ff776f76a96ce9608a53c","slug":"lakshya-sen-overcomes-ayush-shetty-to-enter-australian-open-semifinals-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lakshya Sen: ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की उम्मीदें कायम, लक्ष्य सेन ने आयुष को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Lakshya Sen: ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की उम्मीदें कायम, लक्ष्य सेन ने आयुष को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:54 AM IST
सार
भारत के लिए अब नजरें लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग जोड़ी पर टिकी हैं। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत के लिए पदक की उम्मीदें और मजबूत हो सकती हैं।
विज्ञापन
लक्ष्य सेन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अपने हमवतन और युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी को सीधे सेटों में 23-21, 21-11 से पराजित किया। यह मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला गया। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने इस साल पहले भी हॉन्गकॉन्ग ओपन में शेट्टी को इसी चरण में हराया था। इस जीत ने लक्ष्य की लय और आत्मविश्वास दोनों को मजबूती दी है, खासकर तब जब वे इस सत्र में अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सके हैं।
Trending Videos
पहला गेम: रोमांचक मुकाबला
पहला गेम बेहद कड़ा और उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरूआत में लक्ष्य पीछे चल रहे थे और आयुष शेट्टी 9-6 की बढ़त लिए हुए थे, लेकिन लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 अंक लेकर 13-10 की बढ़त बना ली। इसके बावजूद शेट्टी ने हार नहीं मानी और लगातार रैलियों में लय बनाए रखी। स्कोर 21-21 पर बराबरी पर था, लेकिन आख़िरकार अनुभव और संयम ने लक्ष्य सेन को पहला गेम 23-21 से दिला दिया।
पहला गेम बेहद कड़ा और उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरूआत में लक्ष्य पीछे चल रहे थे और आयुष शेट्टी 9-6 की बढ़त लिए हुए थे, लेकिन लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 अंक लेकर 13-10 की बढ़त बना ली। इसके बावजूद शेट्टी ने हार नहीं मानी और लगातार रैलियों में लय बनाए रखी। स्कोर 21-21 पर बराबरी पर था, लेकिन आख़िरकार अनुभव और संयम ने लक्ष्य सेन को पहला गेम 23-21 से दिला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष शेट्टी
- फोटो : BAI
दूसरा गेम: लक्ष्य का दबदबा
दूसरे गेम में लक्ष्य का आत्मविश्वास पूरी तरह नजर आया। उन्होंने शुरुआत से ही 6-1 की बढ़त बना ली और फिर शेट्टी मैच की रफ्तार पकड़ नहीं पाए। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, लक्ष्य और मजबूती से खेलते गए और स्कोर 15-7 तक पहुंच गया। अंत में लक्ष्य सेन ने 21-11 से गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरे गेम में लक्ष्य का आत्मविश्वास पूरी तरह नजर आया। उन्होंने शुरुआत से ही 6-1 की बढ़त बना ली और फिर शेट्टी मैच की रफ्तार पकड़ नहीं पाए। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, लक्ष्य और मजबूती से खेलते गए और स्कोर 15-7 तक पहुंच गया। अंत में लक्ष्य सेन ने 21-11 से गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
अब मुकाबला चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से
सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना टूर्नामेंट के दूसरे सीड चोउ तियेन चेन से होगा। चेन वर्तमान में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और 2018 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराया।
सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना टूर्नामेंट के दूसरे सीड चोउ तियेन चेन से होगा। चेन वर्तमान में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और 2018 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराया।
सात्विक-चिराग
- फोटो : ANI
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन अब अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं, क्योंकि एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पहले ही बाहर हो चुके हैं। पुरुष डबल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे। उनका सामना पांचवीं सीड वाली इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद फिक्रि से होगा। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन अब अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं, क्योंकि एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पहले ही बाहर हो चुके हैं। पुरुष डबल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे। उनका सामना पांचवीं सीड वाली इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद फिक्रि से होगा। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।