{"_id":"695b90bc318d4970fc083dce","slug":"indian-shuttlers-eye-strong-start-to-new-season-malaysia-open-preview-in-hindi-lakshya-sen-pv-sindhu-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Malaysia Open: नए सत्र की मजबूत शुरुआत करने पर होगी भारतीय खिलाड़ियों की नजरें, मलयेशिया ओपन में लेंगे हिस्सा","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Malaysia Open: नए सत्र की मजबूत शुरुआत करने पर होगी भारतीय खिलाड़ियों की नजरें, मलयेशिया ओपन में लेंगे हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की मंगलवार से शुरुआत होगी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी पिछले प्रदर्शन को भूलकर नए सत्र की मजबूत शुरुआत करना चाहेंगे।
पीवी सिंधू-लक्ष्य सेन
- फोटो : PTI/senlakshya (INSTAGRAM)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे मलयेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नए सत्र की शुरुआत करने उतरेंगे। लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू जैसे स्टार खिलाड़ियों की नजरें इस दौरान मजबूत शुरुआत करने पर टिकी होंगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए 2025 अच्छा नहीं रहा जिसमें शीर्ष खिलाड़ी चोटों और खराब फॉर्म से जूझते रहे।
Trending Videos
जेसन तेह के खिलाफ लक्ष्य करेंगे शुरुआत
अब ध्यान शुरू ही से अच्छा प्रदर्शन करके अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता करने पर होगा। पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 जीतकर लय हासिल की। लक्ष्य हांगकांग ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे। वह सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह के खिलाफ पहले मैच में उसी लय को कायम रखना चाहेंगे।
अब ध्यान शुरू ही से अच्छा प्रदर्शन करके अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता करने पर होगा। पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 जीतकर लय हासिल की। लक्ष्य हांगकांग ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे। वह सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह के खिलाफ पहले मैच में उसी लय को कायम रखना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधू के लिए निराशाजनक रहा था पिछला साल
यूएस ओपन सुपर 300 खिताब जीतने वाले युवा आयुष शेट्टी का सामना पहले दौर में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलयेशिया के ली जी जिया से होगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू के लिए पिछला साल निराशाजनक रहा। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू पैर की चोट के कारण अक्तूबर के बाद से खेल नहीं सकी हैं। वह पहले दौर में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन से खेलेंगी।
यूएस ओपन सुपर 300 खिताब जीतने वाले युवा आयुष शेट्टी का सामना पहले दौर में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलयेशिया के ली जी जिया से होगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू के लिए पिछला साल निराशाजनक रहा। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू पैर की चोट के कारण अक्तूबर के बाद से खेल नहीं सकी हैं। वह पहले दौर में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन से खेलेंगी।
सात्विक-चिराग भी लेंगे हिस्सा
दूसरी बार ओडिशा ओपन खिताब जीतने वाली उन्नति हुड्डा का सामना टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त चीन की चेन यू फेइ से होगा। घुटने की चोट के कारण छह महीने बाद लौट रहीं मालविका बंसोड की टक्कर पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से होगी। तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पिछले साल हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स के फाइनल में पहुंची और विश्व चैंपियनशिप में दूसरी बार कांस्य जीता। इस भारतीय जोड़ी का सामना पहले दौर में चीनी ताइपै के ली झे हुइ और यांग पो सुआन से होगा।
दूसरी बार ओडिशा ओपन खिताब जीतने वाली उन्नति हुड्डा का सामना टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त चीन की चेन यू फेइ से होगा। घुटने की चोट के कारण छह महीने बाद लौट रहीं मालविका बंसोड की टक्कर पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से होगी। तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पिछले साल हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स के फाइनल में पहुंची और विश्व चैंपियनशिप में दूसरी बार कांस्य जीता। इस भारतीय जोड़ी का सामना पहले दौर में चीनी ताइपै के ली झे हुइ और यांग पो सुआन से होगा।