{"_id":"693c2a37dfd55dfa6d036e4c","slug":"unnati-hooda-tasnim-mir-isharani-baruah-kiran-george-rounak-chouhan-march-into-semifinal-of-odisha-masters-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Odisha Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, उन्नति सहित पांच शटलर सेमीफाइनल में पहुंचे","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Odisha Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, उन्नति सहित पांच शटलर सेमीफाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 12 Dec 2025 08:14 PM IST
सार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का ओडिशा मास्टर्स टूर्नामेंट में शानदार अभियान जारी है। महिला एकल में भारत के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है और खिताब पक्का कर लिया है।
विज्ञापन
उन्नति हुड्डा
- फोटो : BAI media Twitter
विज्ञापन
विस्तार
उन्नति हुड्डा सहित पांच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्नति के अलावा तस्नीम मीर, इशारानी बरुआ, किरण जॉर्ज और रौनक चौहान ने अपनी लय जारी रखी। पुरुष एकल में दूसरे वरीय किरण ने रित्विक संजीव को 33 मिनट में 21-11, 21-17 से हराकर अपना दमखम बरकरार रखा। अब उनका मुकाबला रौनक से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त हमवतन शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 41 मिनट के कड़े मुकाबले में 21-19, 22-20 से हराकर उलटफेर किया।
Trending Videos
महिला एकल में भारत का खिताब पक्का
इंडोनेशिया के मोहम्मद यूसुफ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त थारुन मन्नेपल्ली को 49 मिनट में 21-9, 22-20 से हराया। महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भी कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले जहां सेमीफाइनल में चारों भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचने से खिताब भारत के नाम पक्का हो गया। तान्या हेमंत ने तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा को 39 मिनट में 21-18, 21-17 से हराकर चौंका दिया। उनका मुकाबला शानदार लय में चल रही साथी हमवतन इशारानी बरुआ से होगा। बरुआ ने छठी वरीयता प्राप्त अनमोल खरब को 41 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अपनी शानदार लय बरकरार रखी।
इंडोनेशिया के मोहम्मद यूसुफ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त थारुन मन्नेपल्ली को 49 मिनट में 21-9, 22-20 से हराया। महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भी कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले जहां सेमीफाइनल में चारों भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचने से खिताब भारत के नाम पक्का हो गया। तान्या हेमंत ने तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा को 39 मिनट में 21-18, 21-17 से हराकर चौंका दिया। उनका मुकाबला शानदार लय में चल रही साथी हमवतन इशारानी बरुआ से होगा। बरुआ ने छठी वरीयता प्राप्त अनमोल खरब को 41 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अपनी शानदार लय बरकरार रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला युगल में भी मिली सफलता
शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा ने अनुपमा उपाध्याय को 21-16, 21-15 से हराकर अंतिम में प्रवेश किया। तस्नीम मीर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की सातवीं वरीयता प्राप्त तुंग सिउ-टोंग को आसानी से मात देकर महिला एकल में सेमीफाइनल में पक्की की। महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी वरीयता प्राप्त कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी को 21-12, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा ने अनुपमा उपाध्याय को 21-16, 21-15 से हराकर अंतिम में प्रवेश किया। तस्नीम मीर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की सातवीं वरीयता प्राप्त तुंग सिउ-टोंग को आसानी से मात देकर महिला एकल में सेमीफाइनल में पक्की की। महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी वरीयता प्राप्त कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी को 21-12, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पुरुष युगल में भार्गव राम अरिगेला एवं विश्व तेज गोब्बुरु और पृथ्वी कृष्णमूर्ति एवं साई प्रतीक की जोड़ियां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गईं। मिश्रित युगल में सात्विक रेड्डी कन्नापुरम एवं रेशिका उथयासूर्यन ने इंडोनेशिया के नवाफ खोइरियांस्याह एवं नाह्या मुहीफा के खिलाफ 38 मिनट में 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की।