{"_id":"6946256cdf307ef98f0d2f95","slug":"satwiksairaj-rankireddy-and-chirag-shetty-seals-knockout-berth-at-bwf-world-tour-finals-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Tour Finals: सात्विक-चिराग की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट में, चिया और सोह को हराया","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
World Tour Finals: सात्विक-चिराग की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट में, चिया और सोह को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझू
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:56 AM IST
सार
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। सात्विक-चिराग ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट में जगह पक्की कर ली है।
विज्ञापन
सात्विक-चिराग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में मलयेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी को हराकर सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट चरण में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद संयम और रणनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेताओं को 70 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 17-21, 21-18, 21-15 से हरा दिया।
Trending Videos
इस तरह वे सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी हैं। ग्रुप बी में सात्विक और चिराग की एकमात्र अजेय जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी। वे मलयेशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड में 5-11 से पीछे थे। लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव करके अपने विरोधियों को दबाव में लाकर हरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साल के आखिर में होने वाले बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में भारत की मौजूदगी कम ही रही है। पीवी सिंधू एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है। उन्होंने 2018 में महिला एकल का खिताब जीता था, जबकि साइना नेहवाल 2011 में फाइनल में पहुंची थीं। युगल में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू 2009 सुपर सीरीज फाइनल के मिश्रित युगल फाइनल में पहुंचे थे।