{"_id":"69399b59cffeb1cf120752a7","slug":"top-seeds-unnati-hooda-and-tharun-mannepalli-among-indians-entering-pre-quarterfinals-in-odisha-masters-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Odisha Masters: भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, हुड्डा-तन्वी और किरण प्री क्वार्टर फाइनल में","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Odisha Masters: भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, हुड्डा-तन्वी और किरण प्री क्वार्टर फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 10 Dec 2025 09:40 PM IST
सार
उन्नति हुड्डा और तन्वी शर्मा जैसे युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा।
विज्ञापन
उन्नति हुड्डा
- फोटो : BAI media Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 टू्र्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा और थारुन मन्नेपल्ली के साथ भारत के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी एकल वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। महिला एकल में उन्नति ने संयुक्त अरब अमीरात की पी भरत को 21-12, 21-18 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
Trending Videos
मैच के नतीजे
छठी वरीय अनमोल खरब ने थाईलैंड की वाई केटक्लिएंग पर 21-17, 19-21, 23-21 से जीत हासिल की, जबकि तीसरी वरीय तन्वी शर्मा ने जापान की आइका इवाकी को 21-8, 17-21, 21-18 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को 21-14, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पुरुषों के एकल ड्रॉ में भी वरीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मन्नेपल्ली ने मानव चौधरी को 21-5, 21-8 से जबकि दूसरे वरीय किरण जॉर्ज ने राजेश श्रीकर को 21-12, 21-13 से आसानी से हराया।
छठी वरीय अनमोल खरब ने थाईलैंड की वाई केटक्लिएंग पर 21-17, 19-21, 23-21 से जीत हासिल की, जबकि तीसरी वरीय तन्वी शर्मा ने जापान की आइका इवाकी को 21-8, 17-21, 21-18 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को 21-14, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पुरुषों के एकल ड्रॉ में भी वरीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मन्नेपल्ली ने मानव चौधरी को 21-5, 21-8 से जबकि दूसरे वरीय किरण जॉर्ज ने राजेश श्रीकर को 21-12, 21-13 से आसानी से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौथे वरीय प्रियांशु राजावत को सनीथ दयानंद ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 21-19, 14-21, 21-13 से जीत हासिल की। सातवें वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम ने दर्शन पुजारी को 21-19, 23-21 से हराया और आठवें वरीय ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार ने नुमैर शेख पर सीधे गेम में जीत हासिल की। गोविंद कृष्णा, ओरिजित चालिहा, सिद्धांत गुप्ता, रौनक चौहान, वरुण कपूर, आर्या भीवपाठकी ने भी अपने मैच जीते जबकि एआर रोहन कुमार ने छठे वरीय मनराज सिंह को 21-6, 21-12 से हराया।
आकर्षि कश्यप भी जीतीं
महिलाओं के दूसरे एकल मैचों में अदिति भट्ट, अदिति राव और इशरानी बरुआ ने जीत दर्ज की। आकर्षि कश्यप ने चीनी ताइपे की यी एन हसीह पर 21-9, 21-10 से शानदार जीत दर्ज की। वहीं आठवीं वरीय श्रेयांशी वलीशेट्टी ने अलीशा नाइक को 21-17, 21-12 से हराया। टी हेमंत और तस्नीम मीर ने तीन गेम की कड़ी मेहनत के बाद जीत हासिल की।
महिलाओं के दूसरे एकल मैचों में अदिति भट्ट, अदिति राव और इशरानी बरुआ ने जीत दर्ज की। आकर्षि कश्यप ने चीनी ताइपे की यी एन हसीह पर 21-9, 21-10 से शानदार जीत दर्ज की। वहीं आठवीं वरीय श्रेयांशी वलीशेट्टी ने अलीशा नाइक को 21-17, 21-12 से हराया। टी हेमंत और तस्नीम मीर ने तीन गेम की कड़ी मेहनत के बाद जीत हासिल की।