{"_id":"693ab035fe40fcdefa03d253","slug":"pakistan-football-federation-probing-an-ugly-incident-after-pakistan-army-and-the-wapda-team-football-match-2025-12-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जंग में बदला खेल का मैदान: पाकिस्तान में फुटबॉल मैच के बाद आपस में भिड़े खिलाड़ी, जमकर बरसे मुक्के और लात","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
जंग में बदला खेल का मैदान: पाकिस्तान में फुटबॉल मैच के बाद आपस में भिड़े खिलाड़ी, जमकर बरसे मुक्के और लात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:21 PM IST
सार
पाकिस्तानी आर्मी और वाप्डा फुटबॉल टीम के बीच मैच के बाद बवाल हो गया जिसमें खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जमकर मुक्के और लात बरसाए।
विज्ञापन
फुटबॉल
- फोटो : Adobe
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान में फुटबॉल मैच के बाद खेल का मैदान जंग में तब्दील हो गया। राष्ट्रीय खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल पाकिस्तान आर्मी और वाप्डा टीम के बीच खेला गया, लेकिन मैच के बाद खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए और इन्होंने एक दूसरे पर जमकर मुक्के और लात मारे। यह घटना कराची के केपीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में घटी जिसमें कई खिलाड़ी और अधिकारियों के घायल होने की खबर है।
Trending Videos
पीएफएफ और पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने शुरू की जांच
यह मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) और पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मैच का सीधा प्रसारण होने के दौरान ही इस घटना के दृश्य कैमरे में कैद हो गए और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद कई लोगों ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) और पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मैच का सीधा प्रसारण होने के दौरान ही इस घटना के दृश्य कैमरे में कैद हो गए और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद कई लोगों ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे बढ़ा मामला?
यह झड़प तब शुरू हुई जब आर्मी के खिलाड़ियों द्वारा अपने डगआउट के सामने जीत का जश्न मनाने पर वाप्डा के कुछ सदस्यों ने गुस्सा जताया। पीएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है। पाकिस्तान ओलंपिक संघ भी इस मामले की जांच करेगा क्योंकि राष्ट्रीय खेल उसके दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा, हम भी इस घटना की जांच करेंगे और इसमें शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह झड़प तब शुरू हुई जब आर्मी के खिलाड़ियों द्वारा अपने डगआउट के सामने जीत का जश्न मनाने पर वाप्डा के कुछ सदस्यों ने गुस्सा जताया। पीएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है। पाकिस्तान ओलंपिक संघ भी इस मामले की जांच करेगा क्योंकि राष्ट्रीय खेल उसके दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा, हम भी इस घटना की जांच करेंगे और इसमें शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में दिखाया गया है कि वाप्डा के कुछ खिलाड़ियों ने मैच रेफरी के साथ हाथापाई की। वाप्डा के खिलाड़ी रेफरी द्वारा आर्मी की टीम को पेनल्टी किक दिए जाने से नाखुश थे।