सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Football: Asia’s All-Time Dream Eleven Announced, India’s Bembem Devi and Ashalata Nominated

Football: एशिया की सर्वकालिक ड्रीम इलेवन टीम, भारत की बेमबेम और आशालता नामांकित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 11 Dec 2025 03:09 PM IST
सार

आशालता उन 12 डिफेंडरों में से एक हैं जिन्हें ड्रीम इलेवन के लिए नामांकित किया गया है। ड्रीम इलेवन के लिए पांच गोलकीपर और 12 फॉरवर्ड खिलाड़ियों को भी नामांकित किया गया है।

विज्ञापन
Football: Asia’s All-Time Dream Eleven Announced, India’s Bembem Devi and Ashalata Nominated
आशालता देवी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय फुटबॉल की दिग्गज खिलाड़ी बेमबेम देवी और आशालता देवी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) महिला एशियाई कप की सर्वकालिक ड्रीम इलेवन फुटबॉल टीम के लिए नामांकित किया गया है। पद्म श्री से सम्मानित होने वाली एकमात्र भारतीय महिला फुटबॉलर पूर्व कप्तान बेमबेम ड्रीम इलेवन टीम के लिए नामांकित 12 मिडफील्डरों में से एक हैं।
Trending Videos

बेमबेम और आशालाता दोनों मणिपुर से
बेमबेम और आशालाता दोनों मणिपुर से हैं, जो देश में महिला फुटबॉल का एक प्रमुख केंद्र है। एएफसी ने एक बयान में कहा, 'दो दशकों से अधिक समय तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान बेमबेम देवी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की एक पीढ़ी की नायिका थीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले'
बयान में कहा गया है, 'वह 2003 में एएफसी महिला एशियाई कप में भारतीय टीम की कप्तान थीं और उन्हें दो बार एआईएफएफ महिला प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले हैं।' आशालता ने 2022 में भारत में महिला एशियाई कप में भारतीय टीम की कप्तानी की।

'आशालता देवी सबसे कुशल डिफेंडर'
एएफसी ने कहा, 'आशालता देवी भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की सबसे कुशल डिफेंडर में से एक हैं। एक दमदार सेंटर बैक के रूप में उन्होंने 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप में पदार्पण किया। प्रदर्शन में उनकी निरंतरता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें 2019 में एआईएफएफ महिला प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था।'

पांच गोलकीपर और 12 फॉरवर्ड नामांकित
आशालता उन 12 डिफेंडरों में से एक हैं जिन्हें ड्रीम इलेवन के लिए नामांकित किया गया है। ड्रीम इलेवन के लिए पांच गोलकीपर और 12 फॉरवर्ड खिलाड़ियों को भी नामांकित किया गया है। इसके लिए मतदान 21 नवंबर को शुरू हुआ और यह 10 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। महिला एशियाई कप एक से 21 मार्च 2026 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed