सब्सक्राइब करें

लियोनल मेसी का भारत दौरा: कोलकाता से दिल्ली तक, हर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी; तीन दिन में क्या-क्या करेंगे?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 11 Dec 2025 10:24 AM IST
सार

यह भारत में मेसी की दूसरी यात्रा है। उनका पहला दौरा 2011 में हुआ था, जब अर्जेंटीना ने वेनेजुएला से सॉल्ट लेक में 1-0 से जीत हासिल की थी। मेसी के भारत दौरे को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। उन्हें देखने के लिए टिकट की भारी मांग है। मेसी चार शहरों का दौरा करेंगे। जानिए उनका शेड्यूल...

विज्ञापन
Lionel Messi in India: Full Schedule, Ticket Prices, City-wise Programme Details for the GOAT Tour
मेसी - फोटो : ANI
दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी भारत आ रहे हैं। उनके भारत दौरे को 'G.O.A.T टूर' नाम दिया गया है, जो 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस तीन दिन के टूर में मेसी चार बड़े शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे।


यह दौरा बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि मेसी हाल ही में अपने करियर का 48वां खिताब जीतकर फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं। भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई मशहूर हस्तियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
Trending Videos
Lionel Messi in India: Full Schedule, Ticket Prices, City-wise Programme Details for the GOAT Tour
मेसी - फोटो : ANI
2011 के बाद भारत का दूसरा दौरा
यह भारत में मेसी की दूसरी यात्रा है। उनका पहला दौरा 2011 में हुआ था, जब अर्जेंटीना ने वेनेजुएला से सॉल्ट लेक में 1-0 से जीत हासिल की थी। उस मैच में मेसी ने निर्णायक असिस्ट दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lionel Messi in India: Full Schedule, Ticket Prices, City-wise Programme Details for the GOAT Tour
मेसी के साथ डि पॉल और सुआरेज - फोटो : ANI
GOAT टूर में शामिल होंगे लुइस सुआरेज और डि पॉल
टूर के प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए मेसी के लंबे समय के दोस्त और दिग्गज स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता खिलाड़ी रॉड्रिगो डि पॉल को भी शामिल किया है। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी GOAT टूर को फुटबॉल प्रेमियों के लिए और भी खास बना देगी।
Lionel Messi in India: Full Schedule, Ticket Prices, City-wise Programme Details for the GOAT Tour
मेसी - फोटो : ANI
टिकट कीमतें और उपलब्धता
मेसी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के टिकट 'डिस्ट्रिक्ट' एप पर उपलब्ध हैं। ज्यादातर शहरों में टिकट की प्रारंभिक कीमत 4,500 रुपये रखी गई है। वहीं, मुंबई में टिकट की शुरुआती कीमत 8,250 है। दिल्ली में टिकट की अधिकतम कीमत 82 हजार रुपये तक है। चूंकि कई इवेंट जनता के लिए खुले हैं, इसलिए टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। हैदराबाद में टिकटों की प्रारंभिक कीमत 1,500 रुपये थी। वहीं, टिकट की अधिकतम कीमत नौ हजार रुपये है। मुंबई में टिकट की अधिकतम कीमत 23 हजार रुपये है। चारों शहरों में न्यूनतम कीमत वाले टिकट बिक चुके हैं।
विज्ञापन
Lionel Messi in India: Full Schedule, Ticket Prices, City-wise Programme Details for the GOAT Tour
मेसी - फोटो : ANI
कोलकाता: भारत में मेसी का भव्य स्वागत

तारीख: 13 दिसंबर

मेसी मियामी से उड़ान भरकर दुबई में एक छोटा स्टॉप करेंगे ताकि जेट लग मैनेज हो सके। इसके बाद वे रात करीब डेढ़ बजे कोलकाता पहुंचेंगे। कोलकाता मेसी का पसंदीदा शहर माना जाता है, और उनका 2011 वाला मैच आज भी लोगों की यादों में ताजा है।

कोलकाता का कार्यक्रम (13 दिसंबर):
  • सुबह 9:30–10:30 बजे: मीट-एंड-ग्रीट इवेंट
  • सुबह 10:30–11:15 बजे: मेसी की प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन
  • सुबह 11:15–11:25 बजे: यूवा भारती (सॉल्ट लेक स्टेडियम) पहुंचेंगे
  • सुबह 11:30 बजे: शाहरुख खान का आगमन
  • दोपहर 12:00 बजे: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सौरव गांगुली का आगमन
  • दोपहर 12:00–12:30 बजे: फ्रेंडली मैच, सम्मान समारोह और बातचीत
  • दोपहर 2:00 बजे: हैदराबाद के लिए रवाना
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed