सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   R Praggnanandhaa Qualifies for 2026 Candidates After Winning FIDE Circuit

R Praggnanandhaa: प्रज्ञानंद का कमाल, FIDE सर्किट जीतकर 2026 कैंडिडेट्स में जगह पक्की की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 09 Dec 2025 08:36 AM IST
सार

यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन प्रज्ञानंद ने आधुनिक भारतीय शतरंज के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है। कैंडिडेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर वह गुकेश को  विश्व चैंपियनशिप के चुनौती देना चाहेंगे।

विज्ञापन
R Praggnanandhaa Qualifies for 2026 Candidates After Winning FIDE Circuit
प्रज्ञानंद - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय शतरंज के उभरते सितारे आर प्रज्ञानंद रमेशबाबू ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने FIDE सर्किट 2025 जीतकर 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर लिया है। सोमवार, आठ दिसंबर को यह घोषणा हुई, जिससे भारत में शतरंज प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। यह उपलब्धि प्रज्ञानंद को भारत का शीर्ष परफ़ॉर्मर और भविष्य का विश्व चैलेंजर बना रही है।

Trending Videos

रणनीति और जोखिम जिसने बदली तस्वीर
19 वर्षीय प्रज्ञानंद ने यह जगह बेहद रोमांचक अंदाज़ में हासिल की। उन्होंने अंतिम समय में लंदन चेस क्लासिक ओपन में प्रवेश करने का फैसला किया और यही निर्णय निर्णायक साबित हुआ। इस कदम ने उन्हें FIDE सर्किट में शीर्ष पर बनाए रखा और अब आगामी रैपिड और ब्लिट्ज इवेंट्स के परिणामों पर उनकी योग्यता निर्भर नहीं रही।

इस सर्किट में पहले ही अनीश गिरी, फेबियानो कारुआना, माथियास ब्लूबाउम और जावोखिम सिंदारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। वहीं, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने लंदन चेस क्लासिक एलीट में शानदार खेल दिखाते हुए 19.62 पॉइंट जुटाए और रिकॉर्ड स्तर का प्रदर्शन किया। इसके बावजूद प्रज्ञानंद की कुल बढ़त बरकरार रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

सफलताओं से भरी यात्रा
प्रज्ञानंद की यह सफलता लगातार बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद आई है। उन्होंने टाटा स्टील चेस मास्टर्स जीता, फिर सुपरबेट चेस क्लासिक में धमाकेदार जीत दर्ज की और उसके बाद उज़्बेकिस्तान में इंटरनेशनल चेस मास्टर्स टूर्नामेंट भी अपने नाम किया। यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि 2024 FIDE चेस वर्ल्ड कप में वे शुरुआती दौर में बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए खुद को एक चैंपियन की तरह साबित किया।

गुकेश के खिलाफ संभावित संघर्ष
अब नजरें 2026 कैंडिडेट्स पर होंगी, जिसका विजेता मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश को चैलेंज करेगा। संभावना है कि प्रज्ञानंद इस टूर्नामेंट में भारत के अकेले प्रतिनिधि होंगे, और ऐसे में देश की उम्मीदें उन पर टिकी रहेंगी। वर्तमान में गुकेश की फॉर्म थोड़ी अस्थिर है, ऐसे में प्रज्ञानंद यह मानकर चल सकते हैं कि उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है, ठीक वैसे ही जैसे विश्वनाथन आनंद ने किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed