साइना पर छाया 'धुरंधर' का फीवर: 'FA9LA' गाने पर अक्षय खन्ना वाला स्टेप किया; नेहवाल के पिता ने किया वीडियो हिट
हाल ही में साइना नेहवाल ने धुरंधर में अक्षय के स्टेप्स को रिपीट करने की कोशिश की, लेकिन लाइमलाइट उनके पिता ने लिया, जिन्होंने अक्षय के पिता, महान अभिनेता विनोद खन्ना की याद दिलाते हुए आकर्षक डांस स्टेप्स किए।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया क्रेज छाया हुआ है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का एंट्री सॉन्ग FA9LA ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग तरह की रील भी बना रहे हैं। इसी ट्रेंड में अब एक नया नाम जुड़ गया है, और वो नाम है भारत की बैडमिंटन सुपरस्टार साइना नेहवाल का। साइना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना के मशहूर स्वैग वाले स्टेप को रिक्रिएट किया है।
हाल ही में एक आउटिंग के दौरान साइना नेहवाल ने फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एंट्री सीन वाली स्टाइलिश स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन असली शो-स्टीलर रही उनकी पापा की एंट्री, जो वीडियो के बीच में अक्षय के पिता और दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की तरह पोज करते दिखे। इस ट्विस्ट ने वीडियो को और भी मजेदार और वायरल बना दिया। साइना ने वीडियो के साथ लिखा, 'जब आप हो अक्षय खन्ना फैन और पापा हों विनोद खन्ना फैन।' फैंस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि साइना का स्वैग और पापा की टाइमिंग, दोनों परफेक्ट हैं।
फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एंट्री के दौरान बैकग्राउंड में बजने वाला FA9LA अब हर जगह सुनने मिल रहा है। इस धांसू ट्रैक को बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने कंपोज किया है और इसे अब फिल्म का सबसे ज्यादा रीप्ले होने वाला ऑडियो क्लिप माना जा रहा है। फिल्म के लीड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रेंड को और जोरदार बना दिया और लिखा, 'मूवी का यह ट्रैक मैं आपसे शेयर कर रहा हूं।'
फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार चमक रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनिया भर में इसका कलेक्शन 140 करोड़ तक पहुंच चुका है।