{"_id":"693795bdf9aaa0ca7e037600","slug":"selena-gomez-joins-taylor-swift-at-chiefs-game-to-support-travis-kelce-leonardo-dicaprio-also-present-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taylor Swift-Selena Gomez: मंगेतर ट्रैविस केल्स का मैच देखने पहुंचीं टेलर स्विफ्ट, साथ में दिखीं सेलेना गोमेज","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Taylor Swift-Selena Gomez: मंगेतर ट्रैविस केल्स का मैच देखने पहुंचीं टेलर स्विफ्ट, साथ में दिखीं सेलेना गोमेज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Dec 2025 08:51 AM IST
सार
टेलर और सेलेना की यह उपस्थिति सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि उनके रिश्ते की मजबूती का नया उदाहरण है। चाहे म्यूजिक, लाइफ या बड़े सेलिब्रेशन, दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाती आई हैं।
विज्ञापन
टेलर स्विफ्ट, सेलेना गोमेज और कैप में ट्रैविस केल्स
- फोटो : X/AP
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी पॉप वर्ल्ड की दो सबसे बड़ी हस्तियां, टेलर स्विफ्ट और सेलेना गोमेज, एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी गहरी दोस्ती और एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए जानी जाने वाली यह जोड़ी हाल ही में कैनसस सिटी चीफ्स और ह्यूस्टन टेक्सन्स के बीच हुए एनएफएल मैच (अमेरिकन फुटबॉल मैच) में साथ नजर आई। यह मुकाबला इसलिए भी खास था क्योंकि स्विफ्ट के मंगेतर ट्रैविस केल्स चीफ्स टीम के स्टार खिलाड़ी हैं।
Trending Videos
पहली बार चीफ्स गेम में पहुंचीं सेलेना गोमेज
सेलेना और स्विफ्ट को ऐरोहेड स्टेडियम में मैच का आनंद लेते देखा गया। जहां टेलर पांचवीं बार चीफ्स का मैच देखने पहुंचीं, वहीं सेलेना पहली बार स्टेडियम में नजर आईं। उनकी मौजूदगी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। एक यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'मेरे माता-पिता टेलर स्विफ्ट के बगल में बैठे हैं। अविश्वसनीय!' कुछ तस्वीरें धुंधली जरूर थीं, लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। कई पोस्ट में दोनों को साथ बैठकर मैच का आनंद लेते देखा गया।
सेलेना और स्विफ्ट को ऐरोहेड स्टेडियम में मैच का आनंद लेते देखा गया। जहां टेलर पांचवीं बार चीफ्स का मैच देखने पहुंचीं, वहीं सेलेना पहली बार स्टेडियम में नजर आईं। उनकी मौजूदगी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। एक यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'मेरे माता-पिता टेलर स्विफ्ट के बगल में बैठे हैं। अविश्वसनीय!' कुछ तस्वीरें धुंधली जरूर थीं, लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। कई पोस्ट में दोनों को साथ बैठकर मैच का आनंद लेते देखा गया।
My parents sitting next to Taylor Swift rn 😂😂😂😂 whatever pic.twitter.com/IbwwmmuouB
— r ⭐️ (@twoheartsrry) December 8, 2025
i guess she was feeling sentimental?? LMFAAAOO pic.twitter.com/houhSIrbJ9
— everslay⸆⸉ ❤️🔥 (@everslay13) December 8, 2025
this was the best my mom got goodbye pic.twitter.com/KCZtSQtJZO
— r ⭐️ (@twoheartsrry) December 8, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
लियोनार्डो डिकैप्रियो भी पहुंचे मैच देखने
सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट ने ध्यान खींचा, जिसमें दावा किया गया कि हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो भी उसी मैच में मौजूद थे। यूजर ने एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसने पल भर में लाखों व्यूज़ हासिल किए। डिकैप्रियो कैप और जैकेट पहनकर बैठे दिखे।
सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट ने ध्यान खींचा, जिसमें दावा किया गया कि हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो भी उसी मैच में मौजूद थे। यूजर ने एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसने पल भर में लाखों व्यूज़ हासिल किए। डिकैप्रियो कैप और जैकेट पहनकर बैठे दिखे।
leonardo dicaprio in travis’s box tonight 😭 pic.twitter.com/xWDtZxF0ZC
— r ⭐️ (@twoheartsrry) December 8, 2025
जल्द होने वाली शादी ने बढ़ाई उत्सुकता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की शादी 13 जून 2026 को रोड आइलैंड में होने वाली है। बताया जा रहा है कि शादी के लिए बेहद लक्जरी वेन्यू बुक कर लिया गया है और सेलेना गोमेज के साथ साथ गीगी हदीद ब्राइड्समेड्स की सूची में हैं। सेलेना ने अपनी शादी के बाद टेलर संग कुछ पलों की झलक भी साझा की थी, जिसमें दोनों को लाइट्स के नीचे गले लगते और ड्रिंक्स का मजा लेते देखा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की शादी 13 जून 2026 को रोड आइलैंड में होने वाली है। बताया जा रहा है कि शादी के लिए बेहद लक्जरी वेन्यू बुक कर लिया गया है और सेलेना गोमेज के साथ साथ गीगी हदीद ब्राइड्समेड्स की सूची में हैं। सेलेना ने अपनी शादी के बाद टेलर संग कुछ पलों की झलक भी साझा की थी, जिसमें दोनों को लाइट्स के नीचे गले लगते और ड्रिंक्स का मजा लेते देखा गया।