{"_id":"69330d84443736e6520a28f7","slug":"sports-update-messi-s-india-visit-to-honor-academy-senthilkumar-and-anahat-shine-in-squash-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports Update: मेसी के भारत दौरे पर इस अकादमी को किया जाएगा सम्मानित; स्क्वाश में सेंथिलकुमार और अनाहत का जलवा","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Sports Update: मेसी के भारत दौरे पर इस अकादमी को किया जाएगा सम्मानित; स्क्वाश में सेंथिलकुमार और अनाहत का जलवा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में मेसी के प्रवास के दौरान इन युवा खिलाड़ियों को वैश्विक फुटबॉल दिग्गज की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में के साथ नौ-नौ खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच एक मैच का आयोजन हो सकता है जिसमें मेसी की भी भागीदारी हो सकती है।
मेसी
- फोटो : USA Today Images
विज्ञापन
विस्तार
इस साल की शुरुआत में यूरोप में तीन खिताब जीतने वाली मिनर्वा अकादमी एफसी की युवा टीम को इस महीने के अंत में लियोनेल मेसी के ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के दिल्ली चरण के दौरान सम्मानित किया जाएगा। मिनर्वा की 22 खिलाड़ियों की अंडर 14-15 टीम ने इस साल जुलाई-अगस्त में यूरोप का दौरा किया और स्वीडन में गोथिया कप, डेनमार्क में डाना कप और नॉर्वे में नॉर्वे कप सहित तीन ट्रॉफियां जीतीं।
दिल्ली में मेसी के प्रवास के दौरान इन युवा खिलाड़ियों को वैश्विक फुटबॉल दिग्गज की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में के साथ नौ-नौ खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच एक मैच का आयोजन हो सकता है जिसमें मेसी की भी भागीदारी हो सकती है। मिनर्वा अकादमी एफसी के मालिक और प्रबंधक रंजीत बजाज हैं, जो आई-लीग क्लब दिल्ली एफसी का भी संचालन करते हैं।
Trending Videos
दिल्ली में मेसी के प्रवास के दौरान इन युवा खिलाड़ियों को वैश्विक फुटबॉल दिग्गज की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में के साथ नौ-नौ खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच एक मैच का आयोजन हो सकता है जिसमें मेसी की भी भागीदारी हो सकती है। मिनर्वा अकादमी एफसी के मालिक और प्रबंधक रंजीत बजाज हैं, जो आई-लीग क्लब दिल्ली एफसी का भी संचालन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कैंडिनेवियाई क्षेत्र के टूर्नामेंट दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित युवा फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक माने जाते हैं और मिनर्वा अकादमी एफसी की टीम इस दौरे पर 26 मैचों में अपराजित रही। टीम ने इस दौरान 295 गोल दागे और बहुत कम गोल खाए।
कोंथौजम योहेनबा सिंह (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोथिया कप) और हुईड्रोम टोनी (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, दाना कप) ने भी व्यक्तिगत सम्मान अर्जित किए। टीम ने इस दौरे पर दक्षिण अमेरिका और यूरोप के युवा क्लबों सहित विभिन्न युवा क्लबों के खिलाफ खेला था।
मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता से अपना दौरा शुरू करेंगे, उसके बाद उसी शाम हैदराबाद पहुंचेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई मौजूद रहेंगे और 15 दिसंबर को अपने भारत दौरे का समापन नयी दिल्ली में करेंगे। 'जीओएट टूर’ में चार शहरों में सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, संगीत कार्यक्रम, बच्चों के लिए मास्टर क्लास और सम्मान समारोह शामिल होंगे। इस विश्व कप विजेता कप्तान के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है।
कोंथौजम योहेनबा सिंह (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोथिया कप) और हुईड्रोम टोनी (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, दाना कप) ने भी व्यक्तिगत सम्मान अर्जित किए। टीम ने इस दौरे पर दक्षिण अमेरिका और यूरोप के युवा क्लबों सहित विभिन्न युवा क्लबों के खिलाफ खेला था।
मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता से अपना दौरा शुरू करेंगे, उसके बाद उसी शाम हैदराबाद पहुंचेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई मौजूद रहेंगे और 15 दिसंबर को अपने भारत दौरे का समापन नयी दिल्ली में करेंगे। 'जीओएट टूर’ में चार शहरों में सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, संगीत कार्यक्रम, बच्चों के लिए मास्टर क्लास और सम्मान समारोह शामिल होंगे। इस विश्व कप विजेता कप्तान के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है।
सेंथिलकुमार-अनाहत चैंपियन
शीर्ष वरीय और दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने मिस्र के एडम हवाल को 11-7, 11-9, 9-11, 11-4 से हराकर पुरुषों का खिताब जीता। महिलाओं के फाइनल में दिल्ली की अनाहत सिंह (दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी) ने अनुभवी हमवतन जोशना चिनप्पा (पूर्व नंबर 10) को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में 11-8, 11-13, 11-13, 11-6, 11-8 से शिकस्त दी।
पिछले महीने डेली कॉलेज इंडियन ओपन के बाद अनाहत की यह चिनप्पा पर लगातार दूसरी जीत थी। सेंथिलकुमार, अनाहत, जोशना और अभय सिंह अगले हफ्ते यहां शुरू होने वाले स्क्वाश विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शीर्ष वरीय और दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने मिस्र के एडम हवाल को 11-7, 11-9, 9-11, 11-4 से हराकर पुरुषों का खिताब जीता। महिलाओं के फाइनल में दिल्ली की अनाहत सिंह (दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी) ने अनुभवी हमवतन जोशना चिनप्पा (पूर्व नंबर 10) को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में 11-8, 11-13, 11-13, 11-6, 11-8 से शिकस्त दी।
पिछले महीने डेली कॉलेज इंडियन ओपन के बाद अनाहत की यह चिनप्पा पर लगातार दूसरी जीत थी। सेंथिलकुमार, अनाहत, जोशना और अभय सिंह अगले हफ्ते यहां शुरू होने वाले स्क्वाश विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन