{"_id":"6975ef7061743c1be30f3957","slug":"indian-squash-talent-anahat-singh-nearly-pulls-off-an-upset-in-sprott-tournament-of-champions-new-york-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Squash: न्यूयॉर्क में उलटफेर करने से चूकीं अनाहत सिंह, स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में हारीं","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Squash: न्यूयॉर्क में उलटफेर करने से चूकीं अनाहत सिंह, स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में हारीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत की उभरती हुई स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में हार गईं।
अनाहत सिंह
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत की उभरती हुई स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह को न्यूयॉर्क में स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में जापान की विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी सतोमी वातानाबे के खिलाफ उलटफेर करने की स्थिति में पहुंचने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
अपने पहले पीएसए प्लैटिनम-स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले रही महिला रैंकिंग में विश्व की 31वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने शुरुआती दो गेम जीते, लेकिन जापान की छठी वरीयता प्राप्त अनुभवी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 6-11, 6-11, 11-2, 11-8, 11-6 से जीत हासिल की। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी अनाहत ने इससे पहले लूसी टरमेल को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया था। अनाहत ने इंग्लैंड की टरमेल को 11-3, 11-6, 9-11, 13-11 से हराया था।
सतोमी ने कहा, यह मेरे लिए वास्तव में एक कड़ा मैच था। अनाहत ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। उसके विनर्स तो कमाल के थे। मैं मैच जीतने से वास्तव में बहुत खुश हूं।
Trending Videos
अपने पहले पीएसए प्लैटिनम-स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले रही महिला रैंकिंग में विश्व की 31वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने शुरुआती दो गेम जीते, लेकिन जापान की छठी वरीयता प्राप्त अनुभवी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 6-11, 6-11, 11-2, 11-8, 11-6 से जीत हासिल की। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी अनाहत ने इससे पहले लूसी टरमेल को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया था। अनाहत ने इंग्लैंड की टरमेल को 11-3, 11-6, 9-11, 13-11 से हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतोमी ने कहा, यह मेरे लिए वास्तव में एक कड़ा मैच था। अनाहत ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। उसके विनर्स तो कमाल के थे। मैं मैच जीतने से वास्तव में बहुत खुश हूं।