{"_id":"6974c4cd92adf609fe085fca","slug":"novak-djokovic-secures-400th-grand-slam-match-win-to-extend-record-ties-rodger-federer-australian-open-mark-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: नोवाक जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम में नया कीर्तिमान बनाया, जीत दर्ज कर फेडरर की बराबरी पर पहुंचे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Australian Open: नोवाक जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम में नया कीर्तिमान बनाया, जीत दर्ज कर फेडरर की बराबरी पर पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
अपने 25वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में जुटे नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम के एकल मुकाबलों में 400वीं जीत दर्ज कर ली है।
नोवाक जोकोविच
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ग्रैंडस्लैम में नया कीर्तिमान बनाया है। जोकोविच ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए तीसरे दौर में बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। जोकोविच की यह ग्रैंडस्लैम के एकल मैचों में 400वीं जीत है। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलियन ओपन में दर्ज की 102वीं जीत
जोकोविच की वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह 102वीं जीत है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 102-10 हो गया, जो इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में रोजर फेडरर के करियर रिकॉर्ड की बराबरी है। जोकोविच अब तक ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब 10 बार जीत चुके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। 38 वर्षीय जोकोविच इस बार अपने करियर का 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। वह अगर ऐसा करने में सफल रहे तो सर्वकालिक सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।
जोकोविच की वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह 102वीं जीत है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 102-10 हो गया, जो इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में रोजर फेडरर के करियर रिकॉर्ड की बराबरी है। जोकोविच अब तक ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब 10 बार जीत चुके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। 38 वर्षीय जोकोविच इस बार अपने करियर का 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। वह अगर ऐसा करने में सफल रहे तो सर्वकालिक सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोकोविच ने शुरुआत से ही बनाया नियंत्रण
जैंडस्चुल्प के खिलाफ मुकाबले में जोकोविच शुरू से ही पूरी तरह नियंत्रण में नजर आए। तीसरे सेट में कुछ क्षणों को छोड़कर उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई। तीसरे गेम में वह फिसलकर कोर्ट पर गिर पड़े और बाद में 12वें गेम में उन्हें दो सेट प्वाइंट का सामना करना पड़ा। तीसरे गेम के बाद चेंजओवर के दौरान उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया, जहां फिजियो ने उनके दाएं पैर के अगले हिस्से पर टेप लगाया। उन्होंने इसके बाद एक शानदार फोरहैंड विनर ने शुरुआती संकट को टाल दिया। जोकोविच ने शानदार सर्व लगाकर टाईब्रेक तक पहुंचने के बाद सेट को अपने नाम किया।
जैंडस्चुल्प के खिलाफ मुकाबले में जोकोविच शुरू से ही पूरी तरह नियंत्रण में नजर आए। तीसरे सेट में कुछ क्षणों को छोड़कर उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई। तीसरे गेम में वह फिसलकर कोर्ट पर गिर पड़े और बाद में 12वें गेम में उन्हें दो सेट प्वाइंट का सामना करना पड़ा। तीसरे गेम के बाद चेंजओवर के दौरान उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया, जहां फिजियो ने उनके दाएं पैर के अगले हिस्से पर टेप लगाया। उन्होंने इसके बाद एक शानदार फोरहैंड विनर ने शुरुआती संकट को टाल दिया। जोकोविच ने शानदार सर्व लगाकर टाईब्रेक तक पहुंचने के बाद सेट को अपने नाम किया।
रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक शीर्ष स्थान पर रहे इस खिलाड़ी ने इसके साथ ही ग्रैंडस्लैम इतिहास में तीन अलग-अलग सतहों पर 100 या उससे अधिक मैच जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड कायम किया। उनके नाम विंबलडन में घासियाले कोर्ट पर 102 जीत, रोलां गैरां (फ्रेंच ओपन) में बाजरी वाले कोर्ट पर 101 जीत और ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार्ड कोर्ट पर 100 से अधिक जीत है।