सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Inexplicable blunder causes World Chess champion D Gukesh loss against Nodirbek Abdusatorov

Chess: अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ कौन सी गलती विश्व चैंपियन गुकेश को पड़ी भारी? प्रज्ञानंद ने खेला ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 24 Jan 2026 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार

विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश फिलहाल टाटा स्टील मास्टर्स में हिस्सा ले रहे हैं। गुकेश का सामना उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हुआ, लेकिन इस मैच में गुकेश को एक गलती काफी भारी पड़ गई।

Inexplicable blunder causes World Chess champion D Gukesh loss against Nodirbek Abdusatorov
डी गुकेश - फोटो : SAI Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने शनिवार को टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ बड़ी चूक कर बाजी को गंवा दिया। गुकेश मुकाबले के दौरान ब्लाइंड स्पॉट में फंस गए और उन्होंने ऐसी गलती कर दी जिससे उबरना काफी मुश्किल था। नाटकीय घटनाओं से भरे दिन में गुकेश ने गलत चाल चल दी और फिर हार मान ली। वह मुकाबले में बने रह कर संभावित ड्रॉ की ओर बढ़ सकते थे।
Trending Videos

क्या है ब्लाइंड स्पॉट?
शतरंज में इसे ब्लाइंड स्पॉट कहा जाता है, जब किसी खास क्षण में खिलाड़ी कुछ सेकेंड के लिए यह समझ ही नहीं पाता कि बोर्ड पर वास्तव में क्या हो रहा है। ग्रैंडमास्टर बनने के बाद गुकेश के करियर में यह पहली बार हुआ और उनके प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि यह आखिरी बार भी साबित हो। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को जर्मनी के मैथियास ब्लूबाउम की इसी तरह की चूक का फायदा मिला और वह मुकाबले से आधा अंक निकालने में सफल रहे। अर्जुन एरिगेसी ब्लूबाउम के खिलाफ लगभग हार की कगार पर पहुंच चुके थे। ब्लूबाउम ने इस साल के अंत में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर सबको चौंकाया था। किस्मत ने अर्जुन का साथ दिया और ब्लूबाउम भी एक तरह के ब्लाइंड स्पॉट का शिकार हो गए। खेल का विश्लेषण कर रहे विशेषज्ञों द्वारा बताए गए आसान जीत के क्रम को वह नहीं खोज पाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिससे अर्जुन ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रज्ञानंद की जीत की तलाश जारी
आर प्रज्ञानंद की जीत की तलाश भी इस 13 दौर की लंबी प्रतियोगिता के मध्य चरण में जारी रही। भारतीय खिलाड़ी को हाल ही में फॉर्म में लौटे स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव ने ड्रॉ पर रोक दिया। उज्बेकिस्तान के विश्व कप विजेता जावोखिर सिंदारोव भी इस बार जटिल स्थितियों को अपने पक्ष में नहीं मोड़ सके और छठे दौर के एक अन्य अहम मुकाबले में अरविंद चिदंबरम ने उन्हें ड्रॉ पर रोक दिया। प्रतियोगिता में अभी सात दौर शेष हैं और अब्दुसत्तोरोव 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर मजबूती से बने हुए हैं। उनके बाद सिंदारोव चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के हांस मोके नीमन और जर्मनी के विन्सेंट कीमर 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। गुकेश और अर्जुन समेत कई खिलाड़ी उनके ठीक पीछे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed