सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   German soccer official urges considering World Cup boycott due to Donald Trump’s policies

FIFA World Cup: क्या ट्रंप की नीतियों के कारण जर्मनी वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा? जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 Jan 2026 08:41 AM IST
विज्ञापन
सार

जर्मन फुटबॉल अधिकारी ओके गेटलिष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को यूरोप में अस्थिरता का कारण बताते हुए 2026 वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर चर्चा की मांग की है। टिकट कीमतों और ट्रैवल बैन ने फैंस की चिंता बढ़ाई है, जबकि DFB और FIFA में इस प्रस्ताव का विरोध संभव है।

German soccer official urges considering World Cup boycott due to Donald Trump’s policies
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो - फोटो : एक्स@WhiteHouse
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच जर्मनी में 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप के संभावित बहिष्कार (बॉयकॉट) की चर्चा तेज हो गई है। जर्मन फुटबॉल महासंघ (DFB) की कार्यकारी समिति के सदस्य और बुंडेसलिगा क्लब स्ट. पाउली के अध्यक्ष ओके गेटलिष ने कहा कि अब इस मुद्दे पर गंभीर बहस की आवश्यकता है।
Trending Videos

 

ट्रंप की नीतियों से यूरोप में तनाव और NATO पर असर
गेटलिष ने जर्मन अखबार 'हैम्बर्गर मोर्गेनपोस्ट' को इंटरव्यू में कहा, 'अब समय आ गया है कि हम इस पर गंभीरता से विचार और चर्चा करें।' उनका कहना है कि ट्रंप की हालिया कार्रवाइयों ने यूरोप में अस्थिरता बढ़ाई है। उन्होंने ग्रीनलैंड पर कब्जे का प्रस्ताव रखा और विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे NATO पर भी असर की आशंका बढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इतिहास से तुलना और वर्ल्ड कप पर असर
गेटलिष ने 1980 के ओलंपिक बॉयकॉट का जिक्र करते हुए पूछा, 'उस समय कारण क्या थे? मेरे हिसाब से आज खतरा उनसे ज्यादा है।' उन्होंने कहा कि जब दुनिया राजनीतिक तनाव झेल रही हो, तो खेलों पर बातचीत जरूरी है। 2026 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका कनाडा और मैक्सिको के साथ कर रहा है, जबकि टिकटों के दाम और ट्रैवल बैन से फैंस पहले ही परेशान हैं।

DFB और FIFA की संभावित प्रतिक्रिया
हालांकि, गेटलिष को पता है कि उनके विचार पर जर्मन महासंघ अध्यक्ष बेर्न्ड नॉयएंडॉर्फ और FIFA प्रमुख जियानी इनफेंटिनो की मंजूरी मिलना मुश्किल है। कतर विश्व कप की राजनीति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'कतर सभी के लिए बहुत राजनीतिक था और अब हम पूरी तरह अपॉलिटिकल हो गए? यह मुझे परेशान करता है।'

स्ट. पाउली का राजनीतिक रुख और खिलाड़ियों के सवाल
स्ट. पाउली क्लब पहले से खेल और राजनीति को जोड़ने के लिए जाना जाता है। गेटलिष ने यह भी कहा कि संभावित बहिष्कार से ऑस्ट्रेलिया और जापान के उनके क्लब खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा, लेकिन उन्होंने इसे महत्वहीन बताया। उन्होंने कहा, 'पेशेवर खिलाड़ी की जिंदगी उन अनगिनत लोगों से ज्यादा मूल्यवान नहीं हो सकती जो सीधे या परोक्ष रूप से हमलों और धमकियों का सामना कर रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed