सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Arsenal’s 16-year-old Marli Salmon makes UCL debut as Real Madrid trio suspended for referee misconduct

Football: चैंपियंस लीग में 16 वर्षीय सैल्मन का डेब्यू; रियल मैड्रिड के तीन खिलाड़ी रेफरी से बदसलूकी पर निलंबित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 11 Dec 2025 11:08 AM IST
सार

यूरोपीय फुटबॉल में यह दोनों घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि भविष्य युवाओं का है, लेकिन खेल का सम्मान बनाए रखना हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है।

विज्ञापन
Arsenal’s 16-year-old Marli Salmon makes UCL debut as Real Madrid trio suspended for referee misconduct
मार्ली सैल्मन - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूरोपीय फुटबॉल में इस हफ्ते दो विपरीत तस्वीरें सामने आईं। एक ओर 16 साल के मार्ली सैल्मन ने चैंपियंस लीग में आर्सेनल की ओर से डेब्यू कर इतिहास रचा, वहीं दूसरी ओर रियल मैड्रिड के तीन खिलाड़ियों को रेफरी के प्रति अनुचित व्यवहार के कारण दो मैचों के निलंबन का सामना करना पड़ा।
Trending Videos

आर्सेनल के 16 वर्षीय डिफेंडर मार्ली सैल्मन का रिकॉर्ड डेब्यू
लंदन में क्लब ब्रुग के खिलाफ खेले गए मैच में आर्सेनल ने 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में एक खास पल तब आया जब मार्ली सैल्मन, जिनकी उम्र सिर्फ 16 साल 103 दिन है, को कोच मिकेल आर्टेटा ने अंतिम मिनटों में मैदान पर उतारा। जैन ब्राइडलस्टेडियन में हुए इस मैच ने सैल्मन को चैंपियंस लीग इतिहास के छठे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में दर्ज कर दिया।

आर्टेटा ने मैच के बाद कहा, 'हमें पता था कि किसी न किसी दिन हमें उसे मौका देना होगा। वह अभी सिर्फ 16 साल का है और चैंपियंस लीग में खेलना कोई छोटी बात नहीं।' आर्सेनल की इस सीजन में यह सबसे कम उम्र का डेब्यू भी नहीं है। इससे पहले मैक्स डॉमन, उम्र 15 साल 308 दिन, स्लाविया प्राग के खिलाफ मैदान पर उतरकर रिकॉर्ड बना चुके हैं। UEFA के मुताबिक, जैक विल्शर और डॉमन के बाद, सैल्मन आर्सेनल के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 16 वर्ष या उससे कम उम्र में चैंपियंस लीग में मैदान पर उतारा गया है।

क्लब का कहना है कि नंबर 89 जर्सी पहनने वाला यह डिफेंडर एक बेहतरीन बॉल-प्लेइंग सेंटर-बैक है और उसने अंडर-11 टीम से शुरुआत की थी। खास बात यह है कि सैल्मन ने अभी तक आर्सेनल के लिए कोई सीनियर घरेलू लीग या कप मैच नहीं खेला है। उनका टॉप-टियर डेब्यू अंडर-21 फुटबॉल लीग ट्रॉफी के मुकाबले से पहले ही चैंपियंस लीग के मंच पर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रियल मैड्रिड के तीन खिलाड़ी निलंबित
आर्सेनल के लिए शानदार युवा शुरुआत के विपरीत, स्पेनिश दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड विवादों में घिर गया है। पिछले हफ्ते सेल्टा विगो के खिलाफ 0-2 की हार के दौरान और बाद में रेफरी के प्रति गलत व्यवहार के कारण तीन खिलाड़ियों को दो मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।

कौन-कौन हुआ निलंबित?
  • अल्वारो करेरास – स्टॉपेज टाइम में रेड कार्ड
  • एंड्रिक – बेंच पर रहते हुए रेफरी से शिकायत, रेड कार्ड
  • दानी कार्वाहाल – इंजरी के कारण मैच में नहीं उतरे थे लेकिन टनल में रेफरी का अनादर करने का आरोप

मैच में फ्रान गार्सिया को पहले ही दूसरे पीले कार्ड पर बाहर भेज दिया गया था और उन्हें एक मैच का बैन मिला। स्पेनिश लीग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का व्यवहार लीग की मूल भावना और रेफरी के सम्मान के खिलाफ था।

यूरोपीय फुटबॉल के दो चेहरे
एक ओर जहां 16 साल के खिलाड़ी चैंपियंस लीग जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिग्गज क्लबों में अनुशासनहीनता के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। आर्सेनल की युवा नीति और आर्टेटा की तैयारियों ने दुनिया को दिखाया कि सही प्लानिंग से किशोर खिलाड़ी भी बड़ी लीग में प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके विपरीत, रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों का व्यवहार दिखाता है कि बड़े मंच पर दबाव और भावनाएं कभी-कभी पेशेवर सीमाओं को पार कर जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed