{"_id":"693bf600fa1f3f26eb0bc04d","slug":"lionel-messi-s-india-tour-meet-and-greet-priced-at-10-lakh-for-a-handshake-and-photo-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lionel Messi: मेसी से मिलाना चाहते हैं हाथ? फैंस को इसके लिए देने होंगे इतने लाख रुपये, रकम जानकर चौंक जाएंगे","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Lionel Messi: मेसी से मिलाना चाहते हैं हाथ? फैंस को इसके लिए देने होंगे इतने लाख रुपये, रकम जानकर चौंक जाएंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
आयोजकों के मुताबिक यह एक जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है और कीमत देखकर यह बात सच भी लगती है। मेसी चार शहरों में जाएंगे। इनमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली शामिल हैं।
विज्ञापन
मेसी के साथ एंटोनेला
- फोटो : ANI
फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी आखिरकार भारत आ रहे हैं, लेकिन अगर आप गोल्डन मौका पाना चाहते हैं और उनके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, तो आपको भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ेगी। मेसी के G.O.A.T टूर के तहत आयोजित मीट एंड ग्रीट पैकेज की कीमत रखी गई है पूरे 10 लाख रुपये। इस पैकेज में मेसी के साथ हाथ मिलाने का मौका, छह लोगों के साथ एक प्रोफेशनल ग्रुप फोटो और प्रीमियम लाउंज का एक्सेस, जहां गॉरमेट खाना और नॉन-अल्कोहोलिक ड्रिंक्स मिलेंगी, शामिल हैं। मीट एंड ग्रीट वाले पास सिर्फ मुंबई और दिल्ली लेग के लिए हैं। इसके अलावा मेसी कोलकाता और हैदराबाद भी जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक यह एक जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है और कीमत देखकर यह बात सच भी लगती है।
Trending Videos
मेसी
- फोटो : ANI
भारत में मेसी का पूरा शेड्यूल
मेसी 12 दिसंबर को देर रात 1:30 बजे (13 दिसंबर) कोलकाता पहुंचेंगे। मीट एंड ग्रीट की सुविधा सिर्फ मुंबई और दिल्ली के लिए हैं। यह केवल उन्हीं के लिए, जो 10 लाख रुपये चुका सकेंगे (एक आदमी के हाथ मिलाने का 10 लाख रुपये)। भारत में मेसी सिर्फ अकेले नहीं होंगे। उनके साथ इंटर मियामी के उनके साथी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीनी टीम मेट रोड्रिगो डी पॉल भी होंगे। दोनों मेसी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
लियोनल मेसी का भारत दौरा: कोलकाता से दिल्ली तक, हर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी; तीन दिन में क्या-क्या करेंगे?
मेसी 12 दिसंबर को देर रात 1:30 बजे (13 दिसंबर) कोलकाता पहुंचेंगे। मीट एंड ग्रीट की सुविधा सिर्फ मुंबई और दिल्ली के लिए हैं। यह केवल उन्हीं के लिए, जो 10 लाख रुपये चुका सकेंगे (एक आदमी के हाथ मिलाने का 10 लाख रुपये)। भारत में मेसी सिर्फ अकेले नहीं होंगे। उनके साथ इंटर मियामी के उनके साथी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीनी टीम मेट रोड्रिगो डी पॉल भी होंगे। दोनों मेसी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
लियोनल मेसी का भारत दौरा: कोलकाता से दिल्ली तक, हर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी; तीन दिन में क्या-क्या करेंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
मेसी के साथ डि पॉल और सुआरेज
- फोटो : ANI
कौन-कौन से शहरों में क्या होगा?
- कोलकाता: फैंस से मुलाकात और मीडिया इवेंट।
- हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 7v7 एग्जिबिशन मैच, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी खेलेंगे।
- मुंबई: चैरिटी फैशन शो और मेसी की 2022 विश्व कप जर्सी और मेमोराबिलिया की नीलामी।
- दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और समापन कार्यक्रम।
मेसी
- फोटो : ANI
टिकटों के दाम
बाकी शहरों में आम टिकट 4,500 रुपये से शुरू हैं, जबकि मुंबई में टिकट की शुरुआती कीमत 8,250 रुपये है। भारतीय फुटबॉल अभी अपने सबसे कठिन समय में है। शासन, फंडिंग और प्रदर्शन, सभी मोर्चों पर चुनौतियां मौजूद हैं। इसके बावजूद, मेसी के दौरे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारत में मेसी को देखने का मौका दुर्लभ ह और यह दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार जैसा बन गया है।
बाकी शहरों में आम टिकट 4,500 रुपये से शुरू हैं, जबकि मुंबई में टिकट की शुरुआती कीमत 8,250 रुपये है। भारतीय फुटबॉल अभी अपने सबसे कठिन समय में है। शासन, फंडिंग और प्रदर्शन, सभी मोर्चों पर चुनौतियां मौजूद हैं। इसके बावजूद, मेसी के दौरे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारत में मेसी को देखने का मौका दुर्लभ ह और यह दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार जैसा बन गया है।