{"_id":"693bf6f87e1c33fb98081585","slug":"tata-steel-world-25k-all-women-pacer-squad-to-lead-10km-race-defence-team-to-compete-in-25km-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"टाटा स्टील वर्ल्ड 25के: 10 किमी दौड़ का नेतृत्व करेगा ऑल-वुमेन पेसर स्क्वॉड, 25 किमी में उतरेगी डिफेंस टीम","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
टाटा स्टील वर्ल्ड 25के: 10 किमी दौड़ का नेतृत्व करेगा ऑल-वुमेन पेसर स्क्वॉड, 25 किमी में उतरेगी डिफेंस टीम
एन. अर्जुन, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:35 PM IST
सार
10 किलोमीटर की रेस में सबसे प्रेरक पेसर्स में कोलकाता की रोशनी गुहाठाकुरता भी शामिल हैं। जन्म से द्विपाद क्लबफुट से जूझीं और बचपन में बड़ी सर्जरी के बाद चलने योग्य हुईं रोशनी आज एक सफल मैराथन और अल्ट्रा रनर हैं। वे 85 मिनट बस पेस को लीड करेंगी।
विज्ञापन
टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता के 10वें संस्करण में इस बार 22 प्रेरक पेसर शामिल किए गए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता के 10वें संस्करण में इस बार 22 प्रेरक पेसर शामिल किए गए हैं, जो 21 दिसंबर को हजारों धावकों को सही गति देने के लिए ट्रैक पर उतरेंगे। विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल से सम्मानित यह दुनिया की पहली 25 किलोमीटर रोड रेस है।
इस वर्ष पेसर्स का समूह विविधता और प्रेरणा का अद्भुत संगम पेश कर रहा है। इनमें सीमाओं पर देश सेवा कर चुके रक्षा बलों के जवान, चुनौतियों को पछाड़कर दौड़ को अपनाने वाली महिलाएं और अपने व्यस्त पेशे के बीच फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने वाले लोग शामिल हैं। यह सभी टाटा स्टील वर्ल्ड 25ks की ‘डिकेड ऑफ डिफरेंस’ थीम को साकार करते हैं।
10 किलोमीटर की रेस में सबसे प्रेरक पेसर्स में कोलकाता की रोशनी गुहाठाकुरता भी शामिल हैं। जन्म से द्विपाद क्लबफुट से जूझीं और बचपन में बड़ी सर्जरी के बाद चलने योग्य हुईं रोशनी आज एक सफल मैराथन और अल्ट्रा रनर हैं। वे 85 मिनट बस पेस को लीड करेंगी।
उद्यमी और चांदागिनी की संस्थापक चंदा आहूजा 75 मिनट बस पेस का नेतृत्व करेंगी, जबकि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सस्वती विश्वास 60 मिनट समूह को गति देंगी। 25 किलोमीटर श्रेणी में कोलकाता के मनप्रीत सिंह सबसे तेज पेसर के रूप में 2 घंटे बस पेस की कमान संभालेंगे। दिल्ली के कार्तिकेय पांडे, जिन्होंने महामारी के दौरान 95 किलो से 77 किलो तक का परिवर्तन किया और अब पोडियम पर जगह बना रहे हैं, 2:05 घंटे बस को लीड करेंगे। कोलकाता के कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक और कॉमरेड्स मैराथन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बापी भट्टाचार्य 2:40 घंटे बस पेसर रहेंगे।
प्रोकेम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा कि पेसिंग एक निस्वार्थ कार्य है और 10वें संस्करण में हमारे पेसर्स इस आयोजन की असली भावना को दर्शाते हैं। रक्षा बलों की अनुशासनशील टीम 25 किलोमीटर रेस का नेतृत्व करेगी, जबकि 10 किलोमीटर में ऑल-वुमेन स्क्वाड प्रेरणा का नया आयाम जोड़ेगी।
महिला 10के पेसर्स (10 किमी)
इसमें अलिना गोपरमा शेर्पा (58 मिनट), डॉ. सस्वती विश्वास (60 मिनट), उमा देवी शर्मा (65 मिनट, कल्याणी), ज्योति साबू (70 मिनट), शोभा अग्रवाल (75 मिनट), चंदा आहूजा (75 मिनट), नम्रता अग्रवाल (80 मिनट), रोशनी गुहाठाकुरता (85 मिनट) और प्रियंती दत्ता (88 मिनट) सभी पेसर्स कोलकाता से शामिल हैं।
रक्षा बल पेसर्स (25 किमी)
मनप्रीत सिंह (2:00 घंटे, कोलकाता), कार्तिकेय पांडे (2:05, नई दिल्ली), राम मोहन (2:10, पंजाब), आशीष धिंगरा (2:15, नई दिल्ली), गुरमीत रतौरी (2:20, नई दिल्ली), चानम्बम रूहीकांत सिंह (2:25, कानपुर), ललित कुमार तिवारी (2:30, नई दिल्ली). परमेंद्र यादव (2:35, रेवाड़ी), बापी भट्टाचार्य (2:40, कोलकाता), गौरव श्रीवास्तव (2:45, लखनऊ), डॉ. रतनदीप सिंह (2:45, नई दिल्ली), संजीव कुमार (2:50, कोलकाता) और विद्यासागर मेहता (2:55, नई दिल्ली) शामिल हैं।
Trending Videos
इस वर्ष पेसर्स का समूह विविधता और प्रेरणा का अद्भुत संगम पेश कर रहा है। इनमें सीमाओं पर देश सेवा कर चुके रक्षा बलों के जवान, चुनौतियों को पछाड़कर दौड़ को अपनाने वाली महिलाएं और अपने व्यस्त पेशे के बीच फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने वाले लोग शामिल हैं। यह सभी टाटा स्टील वर्ल्ड 25ks की ‘डिकेड ऑफ डिफरेंस’ थीम को साकार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 किलोमीटर की रेस में सबसे प्रेरक पेसर्स में कोलकाता की रोशनी गुहाठाकुरता भी शामिल हैं। जन्म से द्विपाद क्लबफुट से जूझीं और बचपन में बड़ी सर्जरी के बाद चलने योग्य हुईं रोशनी आज एक सफल मैराथन और अल्ट्रा रनर हैं। वे 85 मिनट बस पेस को लीड करेंगी।
उद्यमी और चांदागिनी की संस्थापक चंदा आहूजा 75 मिनट बस पेस का नेतृत्व करेंगी, जबकि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सस्वती विश्वास 60 मिनट समूह को गति देंगी। 25 किलोमीटर श्रेणी में कोलकाता के मनप्रीत सिंह सबसे तेज पेसर के रूप में 2 घंटे बस पेस की कमान संभालेंगे। दिल्ली के कार्तिकेय पांडे, जिन्होंने महामारी के दौरान 95 किलो से 77 किलो तक का परिवर्तन किया और अब पोडियम पर जगह बना रहे हैं, 2:05 घंटे बस को लीड करेंगे। कोलकाता के कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक और कॉमरेड्स मैराथन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बापी भट्टाचार्य 2:40 घंटे बस पेसर रहेंगे।
प्रोकेम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा कि पेसिंग एक निस्वार्थ कार्य है और 10वें संस्करण में हमारे पेसर्स इस आयोजन की असली भावना को दर्शाते हैं। रक्षा बलों की अनुशासनशील टीम 25 किलोमीटर रेस का नेतृत्व करेगी, जबकि 10 किलोमीटर में ऑल-वुमेन स्क्वाड प्रेरणा का नया आयाम जोड़ेगी।
महिला 10के पेसर्स (10 किमी)
इसमें अलिना गोपरमा शेर्पा (58 मिनट), डॉ. सस्वती विश्वास (60 मिनट), उमा देवी शर्मा (65 मिनट, कल्याणी), ज्योति साबू (70 मिनट), शोभा अग्रवाल (75 मिनट), चंदा आहूजा (75 मिनट), नम्रता अग्रवाल (80 मिनट), रोशनी गुहाठाकुरता (85 मिनट) और प्रियंती दत्ता (88 मिनट) सभी पेसर्स कोलकाता से शामिल हैं।
रक्षा बल पेसर्स (25 किमी)
मनप्रीत सिंह (2:00 घंटे, कोलकाता), कार्तिकेय पांडे (2:05, नई दिल्ली), राम मोहन (2:10, पंजाब), आशीष धिंगरा (2:15, नई दिल्ली), गुरमीत रतौरी (2:20, नई दिल्ली), चानम्बम रूहीकांत सिंह (2:25, कानपुर), ललित कुमार तिवारी (2:30, नई दिल्ली). परमेंद्र यादव (2:35, रेवाड़ी), बापी भट्टाचार्य (2:40, कोलकाता), गौरव श्रीवास्तव (2:45, लखनऊ), डॉ. रतनदीप सिंह (2:45, नई दिल्ली), संजीव कुमार (2:50, कोलकाता) और विद्यासागर मेहता (2:55, नई दिल्ली) शामिल हैं।