सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   World Cup Draw or Drama? FIFA Criticised Over Show-Like Event Featuring Donald Trump

विश्वकप ड्रॉ या तमाशा?: तीन घंटे लंबे कार्यक्रम को लेकर फीफा पर भड़के फैंस, ट्रंप को अवॉर्ड देने पर हुई आलोचना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 06 Dec 2025 02:18 PM IST
सार

ड्रॉ के बाद सोशल मीडिया पर लाखों फैंस ने कहा कि यह समारोह फुटबॉल कार्यक्रम से भटक गया। सवाल यह भी उठा कि क्या फीफा अब खेल को ग्लैमर और राजनीति के साथ मिलाकर नया रूप देने की कोशिश कर रहा है या फिर यह विश्व फुटबॉल के लिए खतरे की घंटी है।

विज्ञापन
World Cup Draw or Drama? FIFA Criticised Over Show-Like Event Featuring Donald Trump
फीफा विश्व कप 2026 - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फीफा वर्ल्ड कप 2026 का ड्रॉ पांच जून को वॉशिंगटन डीसी में हुआ। उम्मीद थी कि यह कार्यक्रम सिर्फ फुटबॉल पर केंद्रित होगा, लेकिन यह आयोजन कुछ ही देर में खेल समारोह से ज्यादा एक चमक-दमक भरा मनोरंजक शो बन गया। इस दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो के व्यवहार, लंबे कार्यक्रम और राजनीतिक संदेशों को लेकर फीफा को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी।

Trending Videos

करीब 3 घंटे तक चला ड्रॉ, फैंस बोले- ये वर्ल्ड कप है या तमाशा?
करीब तीन घंटे तक चले इस आयोजन में लंबे भाषण, हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मौजूदगी और लगातार वीडियो प्रेजेंटेशन चलते रहे। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले डेढ़ घंटे तक एक भी वर्ल्ड कप ग्रुप घोषित नहीं किया गया, जिससे कार्यक्रम खेल आयोजन की जगह एक टीवी शो जैसा लगने लगा। फैंस ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यक्रम को फर्जी बढ़ाया जा रहा था और एंटरटेनमेंट शो की तरह दिखाया जा रहा था।



विज्ञापन
विज्ञापन

डोनाल्ड ट्रंप को मिला पहला 'फीफा पीस प्राइज', विवाद और बढ़ा
इस आयोजन की सबसे विवादित घटना रही अमेरिकी नेता डोनाल्ड ट्रंप को पहला ‘फीफा पीस प्राइज’ देना। इनफैनटिन ने यह सम्मान उन्हें यह कहते हुए दिया कि उन्होंने शांति के लिए असाधारण और उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस फैसले ने वैश्विक स्तर पर तीखी बहस छेड़ दी। कई लोगों ने याद दिलाया कि यही इनफैनटिन 2022 कतर विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों को राजनीतिक बयान देने से रोक रहे थे, लेकिन अब खुद कार्यक्रम को राजनीतिक मंच बना रहे हैं।







फुटबॉल सितारे कम, अमेरिकी स्टार्स ज्यादा नजर आए
जहां फैंस फुटबॉल दिग्गजों की मौजूदगी की उम्मीद कर रहे थे, वहीं मंच पर अमेरिकी खेल हस्तियों और कलाकारों ने जगह ले ली। टॉम ब्रैडी, शकील ओ’नील, वेन ग्रेट्जकी और एरॉन जज जैसे सितारों ने टीम ग्रुप घोषित किए। इससे आलोचना और तेज हो गई कि फीफा फुटबॉल की जगह अमेरिकी दर्शकों को आकर्षित करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।

फीफा वर्ल्ड कप 2026: सभी ग्रुप

  • ग्रुप A: मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, UEFA प्लेऑफ D
  • ग्रुप B: कनाडा, UEFA प्लेऑफ A, कतर, स्विट्जरलैंड
  • ग्रुप C: ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड
  • ग्रुप D: अमेरिका, पराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, UEFA प्लेऑफ C
  • ग्रुप E: जर्मनी, कुराकाओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर
  • ग्रुप F: नीदरलैंड, जापान, UEFA प्लेऑफ B, ट्यूनीशिया
  • ग्रुप G: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड
  • ग्रुप H: स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे
  • ग्रुप I: फ्रांस, सेनेगल, FIFA प्लेऑफ 2, नॉर्वे
  • ग्रुप J: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन
  • ग्रुप K: पुर्तगाल, FIFA प्लेऑफ 1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया
  • ग्रुप L: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed