सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA World Cup 2026 Groups Unveiled; Mexico-South Africa Clash to Open Tournament

फीफा विश्व कप 2026 के ग्रुप घोषित: स्पेन-पुर्तगाल समेत ये बड़ी टीमें ग्रुप ऑफ डेथ में, 19 जुलाई को होगा फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 06 Dec 2025 09:07 AM IST
सार

फीफा विश्व कप 2026 हर मायने में ऐतिहासिक होने वाला है। इस बार सबसे अधिक टीमें, कई नए देश, बड़े स्टार और भव्य आयोजन इस टूर्नामेंट में चार चांद लगाएगा। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और जुनून से भरा महोत्सव साबित होगा।

विज्ञापन
FIFA World Cup 2026 Groups Unveiled; Mexico-South Africa Clash to Open Tournament
फीफा विश्व कप 2026 - फोटो : ANI/Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फीफा विश्व कप 2026 के ग्रुप औपचारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं। यह घोषणा वॉशिंगटन डीसी में आयोजित भव्य ड्रॉ समारोह के दौरान हुई। इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के कार्यक्रम से पर्दा उठ गया। इस बार विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला 11 जून 2026 को मेक्सिको सिटी में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान देश मेक्सिको और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। यह पहला मौका होगा जब तीन देश अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा, साझा रूप से विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं। यह ड्रॉ पूरी तरह सितारों से सजा हुआ कार्यक्रम था। मंच पर खेल जगत और मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों और संगीतकारों की प्रस्तुतियों ने समारोह को दुनिया भर में खास बना दिया।

Trending Videos

ड्रॉ समारोह में चकाचौंध और सितारों की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान 12 ग्रुपों की घोषणा की गई, जिसका संचालन इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने किया, जबकि उनके साथ बास्केटबॉल सुपरस्टार शकील ओ’नील, एनएफएल के महान खिलाड़ी टॉम ब्रैडी, आइस हॉकी के दिग्गज वेन ग्रेट्जकी और बेसबॉल स्टार एरॉन जज सहायक के रूप में मौजूद रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में हास्य कलाकार केविन हार्ट, अभिनेत्री हाइडी क्लम और अभिनेता डैनी रामिरेज ने मेजबानी की। इस स्टार-स्टडेड शो को मशहूर गायक आंद्रेया बोचेली और कलाकारों रॉबी विलियम्स, निकोल शेरजिंगर, लॉरिन हिल और विलेज पीपल की प्रस्तुतियों ने और खास बना दिया, जिसने दुनिया भर में दर्शकों का मन मोह लिया।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

उत्साह बढ़ाने वाले मुकाबले:
गत चैंपियन अर्जेंटीना को ग्रुप जे, स्पेन को ग्रुप एच, फ्रांस को आई, जर्मनी को ग्रुप ई, पुर्तगाल को ग्रुप के और इंग्लैंड को ग्रुप एल में रखा गया है। ग्रुप-एच, ग्रुप आई, ग्रुप-जे, ग्रुप-के और ग्रुप-एल को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है। स्पेन के साथ ग्रुप में उरुग्वे और सउदी अरब जैसी टीम है, जिसने पिछले विश्व कप में कुछ उलटफेर किए थे। वहीं, फ्रांस के ग्रुप में सेनेगल और नॉर्वे जैसी टीमें हैं। पुर्तगाल को उज्बेकिस्तान और कोलंबिया जैसी टीमों के ग्रुप में रखा गया है। इंग्लैंड के ग्रुप में घाना, क्रोएशिया और पनामा है।

इसके अलावा इस बार के टूर्नामेंट में केप वर्डे, कुराकाओ, जॉर्डन और उज्बेकिस्तान जैसी नई टीमें भी शामिल हैं, जो सीधे दिग्गज टीमों से भिड़ेंगी। ड्रॉ के बाद कई मुकाबले चर्चा में आ गए हैं। ब्राजील और मोरक्को के बीच मैच, नीदरलैंड और जापान के बीच मैच, बेल्जियम और मिस्र के बीच मैच, स्पेन और उरुग्वे के बीच मैच, फ्रांस और नॉर्वे के बीच मैच, इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच मैच और पुर्तगाल और कोलंबिया के बीच मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप शामिल टीमें
ग्रुप A मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, यूरोप प्लेऑफ डी विजेता
ग्रुप B कनाडा, यूरोप प्लेऑफ ए विजेता, कतर, स्विट्जरलैंड
ग्रुप C ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड
ग्रुप D अमेरिका, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप प्लेऑफ सी विजेता
ग्रुप E जर्मनी, कुराकाओ, कोट द’ईवोआर, इक्वाडोर
ग्रुप F नीदरलैंड, जापान, यूरोप प्लेऑफ बी विजेता, ट्यूनीशिया
ग्रुप G बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड
ग्रुप H स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे
ग्रुप I फ्रांस, सेनेगल, अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ 2 विजेता, नॉर्वे
ग्रुप J अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन
ग्रुप K पुर्तगाल, अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ 1 विजेता, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया
ग्रुप L इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा
 

 

नए प्रारूप के अनुसार आगे बढ़ने का नियम
इस बार विश्व कप में कुल 48 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें से प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सीधे अगले चरण में जाएंगी और सर्वश्रेष्ठ आठ तीसरे स्थान वाली टीमें भी नॉकआउट राउंड में प्रवेश पाएंगी इस तरह कुल 32 टीमें आगे बढ़ेंगी। राउंड ऑफ 32 के बाद राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। फिर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल उत्तर अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक में आयोजित होगा।

अब भी छह टीमों का क्वालिफाई करना बाकी
विश्व कप में शामिल होने वाली अंतिम छह टीमों का चयन आगामी प्लेऑफ के बाद मार्च 2026 तक होगा। इनमें यूरोप और अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ शामिल हैं।

फीफा ने बड़ी टीमों को दिया फायदा
फीफा ने अगले साल होने वाले 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। फीफा ने इस ड्रॉ में पहली बार टेनिस-स्टाइल नॉकआउट ब्रैकेट सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत दुनिया की शीर्ष चार टीमें स्पेन, अर्जेंटीना, फ्रांस और इंग्लैंड को अलग-अलग हिस्सों में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि अगर ये चारों टीमें अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल करती हैं, तो वे सेमीफाइनल से पहले एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगी। फीफा के मुताबिक, इस नए सिस्टम का उद्देश्य है लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को रैंकिंग के आधार पर फायदा देना। साथ ही बड़े मुकाबलों को अंतिम चरण तक सुरक्षित रखना। इसे टूर्नामेंट को प्रतिस्पर्धात्मक और संतुलित बनाने में मदद मिलेगी। फीफा ने बयान में कहा, 'दो अलग-अलग रास्ते तैयार किए गए हैं ताकि शीर्ष टीमों के बीच संतुलन बना रहे और योग्य प्रदर्शन को सम्मान मिले।'

महत्त्वपूर्ण तारीखें

  • ग्रुप चरण: 11 से 27 जून

  • 32 टीमों का दौर: 28 जून से 3 जुलाई

  • प्री-क्वार्टर फाइनल: 4 से 7 जुलाई

  • क्वार्टर फाइनल: 9 से 11 जुलाई

  • सेमीफाइनल: 14 और 15 जुलाई

  • तीसरे स्थान के लिए मुकाबला: 18 जुलाई

  • फाइनल मुकाबला: 19 जुलाई

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed