सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Former IOA President and CWG 2010 Face Suresh Kalmadi Passes Away at 81

Suresh Kalmadi Died: पूर्व IOA अध्यक्ष और CWG 2010 के चेहरा रहे सुरेश कलमाड़ी का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 06 Jan 2026 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष और वरिष्ठ खेल प्रशासक सुरेश कलमाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में पुणे में निधन हो गया। वायुसेना अधिकारी से लेकर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक तक का उनका सफर भारतीय खेल इतिहास में अहम माना जाता है। उनके कार्यकाल में भारत को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अनुभव मिला।

Former IOA President and CWG 2010 Face Suresh Kalmadi Passes Away at 81
सुरेश कलमाड़ी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय खेल प्रशासन के दिग्गज और लंबे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष रहे सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार तड़के पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। परिवार वालों के मुताबिक, कलमाड़ी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और सुबह करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
Trending Videos

परिवार में शोक
सुरेश कलमाड़ी अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, बहू, दो विवाहित बेटियां, एक दामाद और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर सामने आते ही खेल और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

आईओए में दो दशकों से ज्यादा का प्रभावशाली कार्यकाल
कलमाड़ी भारतीय खेल प्रशासन में एक प्रभावशाली चेहरा रहे। उन्होंने 1996 से 2011 तक आईओए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और इस दौरान वह देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले आईओए अध्यक्षों में शामिल रहे। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय खेलों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

वायुसेना से राजनीति और खेल प्रशासन तक का सफर
1944 में जन्मे सुरेश कलमाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट के रूप में की थी। उन्होंने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर पुणे से कई बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया। वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे।

अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं में भी मजबूत पकड़
आईओए के अलावा कलमाड़ी ने एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) काउंसिल के सदस्य के रूप में भी काम किया। इस वजह से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सबसे प्रभावशाली खेल प्रशासकों में गिने जाते थे।

बीजिंग ओलंपिक और CWG 2010 से जुड़ा नाम
कलमाड़ी के आईओए कार्यकाल में भारत ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब अभिनव बिंद्रा ने देश को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। इसके अलावा, 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के वह चेयरमैन भी रहे, जिसने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई।

पुणे के खेल विकास में अहम योगदान
सुरेश कलमाड़ी का पुणे के खेल ढांचे के विकास में भी बड़ा योगदान रहा। पुणे इंटरनेशनल मैराथन जैसी पहलें उनके प्रयासों का ही परिणाम थीं, जो आगे चलकर भारतीय रोड रनिंग कैलेंडर का अहम हिस्सा बनीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed