सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   A tennis player played so poorly that it went viral during International Tennis Federation’s W35 tournament

कौन हैं हाजर अब्देलकादर? मिस्र की टेनिस खिलाड़ी, जिनका खराब खेल सुर्खियों में; सर्विस भी ठीक से नहीं कर सकीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 Jan 2026 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार

टेनिस कोर्ट पर मिस्र की एक खिलाड़ी ने इतना खराब खेल खेला कि उसका प्रदर्शन सुर्खियों में आ गया। अब इसे लेकर केन्या टेनिस ने भी बयान जारी किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

A tennis player played so poorly that it went viral during International Tennis Federation’s W35 tournament
टेनिस - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिस्र की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी हाजर अब्देलकादर ने केन्या के नैरोबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के W35 टूर्नामेंट में इतना खराब प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए। उनका मुकाबला जर्मनी की लोरेना शेडेल से था। जर्मनी की इस खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 37 मिनट में ही 6-0, 6-0 से हरा दिया। मिस्र की खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकीं। टेनिस में ऐसा स्कोर पहली बार नहीं देखा गया है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि जिस तरह अब्देलकादर खेल रही थीं उसे देखकर लग रहा था कि वह पहली बार टेनिस कोर्ट में उतरी हैं। 
Trending Videos

वाइल्ड कार्ड के रूप में मिला था प्रवेश
अब इस बात के नए विवरण सामने आ रहे हैं कि कैसे अब्देलकादर एक पेशेवर टूर्नामेंट में बुरी तरह पिछड़ गईं और टेनिस कमेंटेटरों की आलोचना का शिकार हो गईं। टेनिस केन्या ने कहा कि अब्देलकादर को वाइल्ड कार्ड के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया था। मूल रूप से एक ऐसा आमंत्रण जिसमें टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने या रैंकिंग प्रणाली के माध्यम से स्थान अर्जित करने की आवश्यकता नहीं होती है। संगठन ने बताया कि उन्होंने वाइल्ड कार्ड के लिए औपचारिक आवेदन दिया था और मंगलवार सुबह नैरोबी पहुंच गई थीं। एक अन्य खिलाड़ी के अचानक नाम वापस लेने और क्वालिफाइंग ड्रॉ में शामिल होने के कारण टूर्नामेंट में एक स्थान खाली हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

14 साल की उम्र से खेल रही हैं टेनिस
अब्देलकादर सात साल से टेनिस खेल रही हैं, जब वह 14 साल की थीं तब से। लेकिन कई लोगों को इस बात पर यकीन करना मुश्किल लगता है क्योंकि कोर्ट पर उनका प्रदर्शन बिल्कुल बेमेल दिखा। एक बेहद तकनीकी खेल में अगर आपको रैकेट पकड़ना भी ठीक से नहीं आता, तो आप अलग ही नजर आते हैं और अब्देलकादर को गेंद को नेट के पार पहुंचाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 20 डबल फॉल्ट किए और सिर्फ तीन अंक जीते वो भी प्रतिद्वंदी की गलतियों का फायदा उठाकर। कई बार तो ऐसा लगा मानो अब्देलकादर को खुद ही नहीं पता था कि सर्विस करते समय कहां खड़ा होना है। मिस्र टेनिस फेडरेशन ने बताया कि अब्देलकादर उनके साथ पंजीकृत नहीं हैं और न ही उनका नाम उनकी आधिकारिक खिलाड़ी सूची में शामिल था।

टेनिस केन्या ने कहा कि अब्देलकादर को मुख्य ड्रॉ में शामिल करने का निर्णय उपलब्ध जानकारी के आधार पर और अफ्रीका में टेनिस के विकास का समर्थन करते हुए एक पूर्ण और संतुलित ड्रॉ बनाए रखने के हित में लिया गया था। हालांकि, वे स्वीकार करते हैं कि इस तरह के हास्यास्पद मुकाबले से वे भविष्य में बचना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed