{"_id":"695fe8412dd53276a3057fef","slug":"poonam-poonia-tuns-defending-champion-sakshi-chaudhary-national-boxing-championships-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"National Boxing Championship: पूनम ने मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किया उलटफेर, निकहत-लवलीना सेमीफाइनल में","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
National Boxing Championship: पूनम ने मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किया उलटफेर, निकहत-लवलीना सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पूनम ने गत चैंपियन साक्षी को हराकर उलटफेर किया। वहीं, निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
निकहत जरीन
- फोटो : World Boxing
विज्ञापन
विस्तार
युवा विश्व चैंपियनशिप की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पूनम पूनिया ने गुरुवार को 54 किग्रा वर्ग में गत चैंपियन साक्षी चौधरी को शिकस्त दी जिससे राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहला बड़ा उलटफेर हुआ। रेलवे की 23 वर्षीय मुक्केबाज और अंडर-22 एशियाई चैंपियन पूनम ने आक्रमकता दिखाते हुए साक्षी पर 4-1 के विभाजित फैसले में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Trending Videos
निकहत और लवलीना की शानदार जीत
वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने आराम से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निकहत ने मणिपुर की लांचेनबी चानू को सर्वसम्मत फैसले में हराया, जबकि लवलीना ने आंध्र प्रदेश की मौनिका कल्याणम बॉन्थू पर आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज की।
मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (51 किग्रा) और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार (54 किग्रा) ने भी आराम से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (60 किग्रा) को कोहनी की चोट के कारण वॉकओवर देना पड़ा।
वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने आराम से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निकहत ने मणिपुर की लांचेनबी चानू को सर्वसम्मत फैसले में हराया, जबकि लवलीना ने आंध्र प्रदेश की मौनिका कल्याणम बॉन्थू पर आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज की।
मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (51 किग्रा) और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार (54 किग्रा) ने भी आराम से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (60 किग्रा) को कोहनी की चोट के कारण वॉकओवर देना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जादुमणी का सामना पंघाल से होगा
पुरुष वर्ग में विश्व कप पदक विजेता जादुमणी सिंह (55 किग्रा) ने पंजाब के निखिल को 5-0 सर्वसम्मत से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब जादुमणी का सामना सेमीफाइनल में सेना साथी मुक्केबाज और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल से होगा जिन्हें वॉकओवर मिला। वहीं, 2023 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 60 किग्रा वर्ग में रेलवे के अनमोल को 4-1 के विभाजित फैसले से हराया और सेमीफाइनल में पहुंच गए।
पुरुष वर्ग में विश्व कप पदक विजेता जादुमणी सिंह (55 किग्रा) ने पंजाब के निखिल को 5-0 सर्वसम्मत से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब जादुमणी का सामना सेमीफाइनल में सेना साथी मुक्केबाज और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल से होगा जिन्हें वॉकओवर मिला। वहीं, 2023 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 60 किग्रा वर्ग में रेलवे के अनमोल को 4-1 के विभाजित फैसले से हराया और सेमीफाइनल में पहुंच गए।
विश्व कप फाइनल्स के रजत पदक विजेता अभिनाश जामवाल ने वेल्टरवेट (65 किग्रा) में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को सर्वसम्मत फैसले से पराजित किया। इसके अलावा पवन बर्तवाल (55 किग्रा) ने अरुणाचल प्रदेश के टायसन को हराया जबकि सचिन सिवाच (60 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के करण को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।