{"_id":"695f55009e9928f5a80f285a","slug":"who-is-ankush-bharadwaj-national-shooting-coach-suspended-after-minor-shooter-s-harassment-allegations-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Who Is Ankush Bharadwaj: शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप, NRAI ने किया निलंबित","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Who Is Ankush Bharadwaj: शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप, NRAI ने किया निलंबित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रीय शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर एक 17 वर्षीय नाबालिग शूटर ने यौन शोषण का आरोप लगाया। घटना सूरजकुंड, फरीदाबाद के एक होटल में होने की बात सामने आई है। नाबालिग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने अंकुश को तुरंत कोचिंग ड्यूटी से निलंबित कर दिया। अंकुश एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय शूटर रहे हैं और 2010 में डोपिंग बैन भी झेल चुके हैं। अब जांच पूरी होने तक वह किसी भी प्रशिक्षण कार्य से दूर रहेंगे।
अंकुश
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत की राष्ट्रीय शूटिंग टीम से जुड़े कोच अंकुश भारद्वाज एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। एक 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला तेजी से सामने आया और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने कोच को तत्काल सस्पेंड कर दिया। नाबालिग के परिवार की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने अंकुश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप के मुताबिक, घटना सूरजकुंड (फरीदाबाद) के एक होटल में हुई, जहां शूटर प्रतियोगिता और अभ्यास के दौरान ठहरी हुई थी।
Trending Videos
एफआईआर में क्या कहा गया?
शिकायत में बताया गया कि यह घटना पिछले महीने नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान हुई। अभ्यास सत्र के बाद कोच ने शूटर को होटल में बुलाया, जहां उसने कथित रूप से यौन शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक, वह अगस्त 2024 से अंकुश भारद्वाज के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रही थी। परिवार के मुताबिक, एक जनवरी को लगातार पूछताछ के बाद शूटर ने घटना के बारे में खुलासा किया।
शिकायत में बताया गया कि यह घटना पिछले महीने नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान हुई। अभ्यास सत्र के बाद कोच ने शूटर को होटल में बुलाया, जहां उसने कथित रूप से यौन शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक, वह अगस्त 2024 से अंकुश भारद्वाज के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रही थी। परिवार के मुताबिक, एक जनवरी को लगातार पूछताछ के बाद शूटर ने घटना के बारे में खुलासा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
NRAI ने की पुष्टि- नैतिक आधार पर सस्पेंड किया
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'हमने उन्हें निलंबित कर दिया है और हम शो-कॉज नोटिस जारी करेंगे। उन्हें नैतिक आधार पर सस्पेंड किया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे किसी कोचिंग गतिविधि से जुड़े नहीं रहेंगे।' उन्होंने यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की सिफारिश पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन्हें राष्ट्रीय कोच बनाया था। परिवार ने यह भी दावा किया कि एक और युवा शूटर के साथ भी समान व्यवहार हुआ था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'हमने उन्हें निलंबित कर दिया है और हम शो-कॉज नोटिस जारी करेंगे। उन्हें नैतिक आधार पर सस्पेंड किया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे किसी कोचिंग गतिविधि से जुड़े नहीं रहेंगे।' उन्होंने यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की सिफारिश पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन्हें राष्ट्रीय कोच बनाया था। परिवार ने यह भी दावा किया कि एक और युवा शूटर के साथ भी समान व्यवहार हुआ था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
कौन हैं अंकुश भारद्वाज?
अंकुश भारद्वाज अंबाला (हरियाणा) से हैं। उन्होंने 2005 में एनसीसीस कैंप से शूटिंग शुरू की। बाद में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, देहरादून में ट्रेनिंग ली और सुभाष राणा से कोचिंग प्राप्त की। 2007 में आगरा में जीवी मावलांकर शूटिंग कॉम्पिटीशन में तीन स्वर्ण पदक जीते। 2008 में पुणे में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (Pune) में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अंकुश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी कई मेडल जीते।
अंकुश भारद्वाज अंबाला (हरियाणा) से हैं। उन्होंने 2005 में एनसीसीस कैंप से शूटिंग शुरू की। बाद में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, देहरादून में ट्रेनिंग ली और सुभाष राणा से कोचिंग प्राप्त की। 2007 में आगरा में जीवी मावलांकर शूटिंग कॉम्पिटीशन में तीन स्वर्ण पदक जीते। 2008 में पुणे में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (Pune) में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अंकुश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी कई मेडल जीते।
डोपिंग बैन का इतिहास भी रहा
अंकुश का करियर विवादों से मुक्त नहीं रहा। 2010 में साई ने उन्हें डोपिंग नियम उल्लंघन पर बैन किया, क्योंकि जर्मनी में एक जूनियर इवेंट के दौरान वह बीटा ब्लॉकर पॉजिटिव पाए गए। यह दवा दिल की धड़कन नियंत्रित कर लक्ष्य स्थिर करने में मदद करती है। बाद में उन्होंने 2012 में वापसी की और 2016 हैनोवर शूटिंग कॉम्पिटीशन में भारत को टीम गोल्ड दिलाने में मदद की।
ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
अंकुश का करियर विवादों से मुक्त नहीं रहा। 2010 में साई ने उन्हें डोपिंग नियम उल्लंघन पर बैन किया, क्योंकि जर्मनी में एक जूनियर इवेंट के दौरान वह बीटा ब्लॉकर पॉजिटिव पाए गए। यह दवा दिल की धड़कन नियंत्रित कर लक्ष्य स्थिर करने में मदद करती है। बाद में उन्होंने 2012 में वापसी की और 2016 हैनोवर शूटिंग कॉम्पिटीशन में भारत को टीम गोल्ड दिलाने में मदद की।
ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
मौजूदा भूमिका और निजी जीवन
अंकुश मौजूदा समय में राष्ट्रीय पिस्टल कोच थे। मोहाली में वह साल्वो शूटिंग रेंज चलाते हैं। अंकुश चुनिंदा खिलाड़ियों को प्राइवेट कोचिंग देते हैं। उनकी शादी दो बार ओलंपियन रही शूटर अंजुम मौदगिल से हुई है।
अंकुश मौजूदा समय में राष्ट्रीय पिस्टल कोच थे। मोहाली में वह साल्वो शूटिंग रेंज चलाते हैं। अंकुश चुनिंदा खिलाड़ियों को प्राइवेट कोचिंग देते हैं। उनकी शादी दो बार ओलंपियन रही शूटर अंजुम मौदगिल से हुई है।
आगे क्या? जांच जारी
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने साफ किया है कि जांच पूरी होने तक अंकुश किसी भी कोचिंग गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। मामला पॉक्सो एक्ट के तहत भी जा सकता है क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। यह मामला भारतीय खेल तंत्र में सुरक्षा, विश्वास और निगरानी की कमी जैसे सवाल खड़ा करता है। नाबालिग एथलीटों के साथ ऐसे आरोप देश के खेल ढांचे के लिए गंभीर चेतावनी हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने साफ किया है कि जांच पूरी होने तक अंकुश किसी भी कोचिंग गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। मामला पॉक्सो एक्ट के तहत भी जा सकता है क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। यह मामला भारतीय खेल तंत्र में सुरक्षा, विश्वास और निगरानी की कमी जैसे सवाल खड़ा करता है। नाबालिग एथलीटों के साथ ऐसे आरोप देश के खेल ढांचे के लिए गंभीर चेतावनी हैं।