Neymar: बैटमोबाइल से लेकर प्राइवेट जेट तक, 525 करोड़ का नेमार का लग्जरी शो; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
नेमार ने मैदान पर वापसी के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपनी लाइफस्टाइल से चर्चा बटोरी। 525 करोड़ की लग्जरी फ्लीट, सांतोस के साथ कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन, और घुटने की सर्जरी, तीनों वजहों ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। वे चोट से उबर रहे हैं और वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद भी जिंदा है।
विस्तार
नेमार ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाते हुए 2026 के अंत तक सांतोस एफसी में बने रहने का फैसला किया है। सांतोस ने क्रुजेइरो के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 3-0 जीत दर्ज की सीरी-ए में अपने आप को बचाए रखा। यह वही क्लब है जिसे महान पेले ने वैश्विक पहचान दिलाई। सांतोस 2023 में इतिहास में पहली बार रेलेगेट हुआ था, वो भी पेले के निधन के एक साल के अंदर, लेकिन 2024-25 सीजन में नेमार की वापसी ने टीम के भाग्य को पलटने में अहम रोल निभाया।
33 वर्षीय नेमार हाल ही में बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अर्थ्रोस्कोपी कराई। सर्जरी डॉक्टर रोड्रिगो लासमार ने की, जो ब्राजील टीम के साथ भी जुड़े हैं। नेमार कई मैच एसीएल इंजरी के कारण मिस कर चुके हैं, जो उन्होंने अक्तूबर 2023 में वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दौरान झेली थी।
इसके बावजूद, नेमार ने हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में कहा कि वे वर्ल्ड कप खेलने और फाइनल में गोल करने का सपना रखते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ब्राजील के कोच कार्लो एंसेलॉटी से कहा, 'हम असंभव को संभव करेंगे और कप ब्राजील लाएंगे… एंसेलॉटी, मदद कीजिए!'
एसीएल इंजरी के बाद वापसी करने वाले नेमार ने सीरी-ए के 38 में से 19 मैच खेले और 8 गोल किए। आखिरी राउंड्स में उनके गोल ने सांतोस को रेलेगेशन से बचाने में सीधा रोल निभाया।