सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Neymar Flaunts Rs 525 Crore Luxury Fleet, Batmobile, Private Jet & Airbus Helicopter

Neymar: बैटमोबाइल से लेकर प्राइवेट जेट तक, 525 करोड़ का नेमार का लग्जरी शो; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

नेमार ने मैदान पर वापसी के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपनी लाइफस्टाइल से चर्चा बटोरी। 525 करोड़ की लग्जरी फ्लीट, सांतोस के साथ कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन, और घुटने की सर्जरी, तीनों वजहों ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। वे चोट से उबर रहे हैं और वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद भी जिंदा है।

Neymar Flaunts Rs 525 Crore Luxury Fleet, Batmobile, Private Jet & Airbus Helicopter
नेमार - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फुटबॉल सुपरस्टार नेमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार चर्चा में उनके मैदान से बाहर की जिंदगी है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी लगभग 525 करोड़ रुपये की लग्जरी फ्लीट दिखाते हुए दुनिया को चौंका दिया। इस फ्लीट में बैटमैन की 'द डार्क नाइट रिटर्न्स' वाली बैटमोबाइल की रेप्लिका (1.3 मिलियन यूरो), दसॉल्ट फाल्कन 900एलएक्स प्राइवेट जेट (40 मिलियन यूरो) और एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर (8 मिलियन यूरो) शामिल हैं। वीडियो कथित तौर पर उनके रियो डी जेनेरियो स्थित मांगारातिबा वाले मेंशन में शूट किया गया।
Trending Videos

सांतोस में वापसी और कॉन्ट्रैक्ट
नेमार ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाते हुए 2026 के अंत तक सांतोस एफसी में बने रहने का फैसला किया है। सांतोस ने क्रुजेइरो के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 3-0 जीत दर्ज की सीरी-ए में अपने आप को बचाए रखा। यह वही क्लब है जिसे महान पेले ने वैश्विक पहचान दिलाई। सांतोस 2023 में इतिहास में पहली बार रेलेगेट हुआ था, वो भी पेले के निधन के एक साल के अंदर, लेकिन 2024-25 सीजन में नेमार की वापसी ने टीम के भाग्य को पलटने में अहम रोल निभाया।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Neymar Jr (@neymarjr)


विज्ञापन
विज्ञापन

इंजरी, सर्जरी और भविष्य की उम्मीदें
33 वर्षीय नेमार हाल ही में बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अर्थ्रोस्कोपी कराई। सर्जरी डॉक्टर रोड्रिगो लासमार ने की, जो ब्राजील टीम के साथ भी जुड़े हैं। नेमार कई मैच एसीएल इंजरी के कारण मिस कर चुके हैं, जो उन्होंने अक्तूबर 2023 में वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दौरान झेली थी।

इसके बावजूद, नेमार ने हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में कहा कि वे वर्ल्ड कप खेलने और फाइनल में गोल करने का सपना रखते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ब्राजील के कोच कार्लो एंसेलॉटी से कहा, 'हम असंभव को संभव करेंगे और कप ब्राजील लाएंगे… एंसेलॉटी, मदद कीजिए!'

फॉर्म और प्रभाव
एसीएल इंजरी के बाद वापसी करने वाले नेमार ने सीरी-ए के 38 में से 19 मैच खेले और 8 गोल किए। आखिरी राउंड्स में उनके गोल ने सांतोस को रेलेगेशन से बचाने में सीधा रोल निभाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed