सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   David Beckham Sends Love to Brooklyn Amid Family Rift Rumours

David Beckham: क्या डेविड बेकहम के परिवार में सब ठीक नहीं? बेटे ब्रुकलिन को पोस्ट से हटाया, फिर लगाई स्टोरी!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 02 Jan 2026 08:43 AM IST
विज्ञापन
सार

सोशल मीडिया गतिविधियों और कुछ पोस्ट्स के चलते डेविड बेकहम और उनके बेटे ब्रुकलिन के बीच रिश्तों में खटास की अटकलें तेज हुई हैं। हालांकि डेविड की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी को बेटे के लिए प्यार और सुलह के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

David Beckham Sends Love to Brooklyn Amid Family Rift Rumours
डेविड बेकहम ने ये तस्वीरें साझा की हैं - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनके सबसे बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम के बीच रिश्तों को लेकर बीते कुछ समय से अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया पर हुए कुछ बदलावों और पोस्ट्स ने इन चर्चाओं को और हवा दी है। खासतौर पर तब, जब डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम ने कथित तौर पर ब्रुकलिन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
Trending Videos

सोशल मीडिया से शुरू हुई अटकलें
इन अफवाहों की शुरुआत उस वक्त हुई जब डेविड बेकहम ने साल 2025 के लिए एक फैमिली रीकैप पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने पत्नी विक्टोरिया और अपने तीन बच्चों का जिक्र किया, लेकिन ब्रुकलिन का नाम शामिल नहीं था। इस पोस्ट में डेविड ने अपने 50वें जन्मदिन, नाइटहुड सम्मान और एमएलएस जीत जैसे खास पलों के लिए आभार जताया था।

View this post on Instagram

A post shared by David Beckham (@davidbeckham)


विज्ञापन
विज्ञापन

इंस्टाग्राम स्टोरी से दिया प्यार का संकेत
हालांकि, अब डेविड बेकहम ने इन अटकलों के बीच अपने बेटे ब्रुकलिन के लिए प्यार जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने चारों बच्चों के साथ पुरानी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरें साझा कीं। ब्रुकलिन के साथ तस्वीर पर डेविड ने कैप्शन लिखा, 'आई लव यू ऑल सो मच'। इसे उनके बेटे के लिए एक भावनात्मक और सूक्ष्म संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

अनफॉलो करना बना चर्चा का केंद्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुकलिन ने भी अपने माता-पिता को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसे परिवार में चल रहे तनाव का अब तक का सबसे बड़ा संकेत माना जा रहा है। यही नहीं, डेविड और विक्टोरिया, ब्रुकलिन की पत्नी निकोला पेल्ट्ज बेकहम को भी फॉलो नहीं करते।

भाई-बहनों के रिश्तों में भी दूरी
यह दूरी सिर्फ माता-पिता तक सीमित नहीं है। ब्रुकलिन अपने छोटे भाइयों रोमियो और क्रूज को भी फॉलो नहीं करते और दोनों भाई भी उन्हें फॉलो नहीं करते। यही पैटर्न निकोला पेल्ट्ज के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिलता है। इन तमाम कयासों के बावजूद, बेकहम परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक सार्वजनिक रूप से कथित रिश्तों में दरार को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed